भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े एक अनुभवी और स्पष्टवादी नेता शमिक भट्टाचार्य को पश्चिम बंगाल इकाई का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है. यह नियुक्ति 2026 के विधानसभा चुनावों से पहले प्रदेश इकाई में नयी ऊर्जा का संचार करने और उसे एक मजबूत चुनावी शक्ति बनाने की भाजपा केंद्रीय नेतृत्व की एक सोची-समझी रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है.
By BIJAY KUMAR | July 3, 2025 11:16 PM
कोलकाता.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े एक अनुभवी और स्पष्टवादी नेता शमिक भट्टाचार्य को पश्चिम बंगाल इकाई का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है. यह नियुक्ति 2026 के विधानसभा चुनावों से पहले प्रदेश इकाई में नयी ऊर्जा का संचार करने और उसे एक मजबूत चुनावी शक्ति बनाने की भाजपा केंद्रीय नेतृत्व की एक सोची-समझी रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है. 61 वर्षीय भट्टाचार्य की बंगाल भाजपा प्रमुख के रूप में नियुक्ति को दशकों की उनकी मौन प्रतिबद्धता, वैचारिक निष्ठा और व्यक्तिगत अनुशासन का परिणाम माना जा रहा है.
चुनावी यात्रा और कद में वृद्धि
शुभेंदु से तालमेल और भविष्य की उम्मीदें : दिलचस्प बात यह है कि शुभेंदु अधिकारी के साथ शमिक भट्टाचार्य के मधुर संबंधों को भी उनकी पदोन्नति का एक कारण माना जा रहा है. केंद्रीय नेतृत्व चाहता है कि आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी के लिए पार्टी में प्रदेश अध्यक्ष और विपक्ष के नेता के बीच बेहतर तालमेल बना रहे. शमिक भट्टाचार्य की साफ छवि, संघ की पृष्ठभूमि और संचार कौशल के कारण भाजपा को बंगाल में पासा पलटने की उम्मीद है. उनकी नियुक्ति को प्रदेश इकाई में ध्यान, सामंजस्य और जोश वापस लाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है, जिसने कभी बंगाल पर शासन करने का सपना देखा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है