तृणमूल कार्यकर्ता ने की चापड़ा कॉलेज के प्रिंसिपल की पिटाई!
नदिया जिले के चापड़ा सरकारी जनरल डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल सुभाशीष पांडे पर तृणमूल कार्यकर्ता द्वारा बुरी तरह पिटाई का आरोप लगा है. घटना बुधवार की है, जब प्रिंसिपल अपने सुरक्षा गार्डों के साथ कॉलेज के पास टूटे हुए जागरूकता बोर्ड की मरम्मत करने गये थे.
By BIJAY KUMAR | July 3, 2025 11:06 PM
कल्याणी.
नदिया जिले के चापड़ा सरकारी जनरल डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल सुभाशीष पांडे पर तृणमूल कार्यकर्ता द्वारा बुरी तरह पिटाई का आरोप लगा है. घटना बुधवार की है, जब प्रिंसिपल अपने सुरक्षा गार्डों के साथ कॉलेज के पास टूटे हुए जागरूकता बोर्ड की मरम्मत करने गये थे. इन बोर्डों के जरिये वे इलाके में कीटों की प्रजातियों को बचाने और जंगलों पर अवैध कब्जे के खतरों को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे थे.
प्रिंसिपल सुभाशीष पांडे 2021 से चापड़ा कॉलेज में कार्यरत हैं. वह मुख्य रूप से कीट संरक्षण पर शोध करते हैं और पर्यावरण कार्यकर्ता के रूप में भी पहचाने जाते हैं. पिछले पांच वर्षों से वह चापड़ा इलाके में कीटों को विलुप्त होने से बचाने के लिए काम कर रहे हैं.
इस घटना पर राज्य के शिक्षकों और शिक्षाविदों ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है.
पुलिस जांच शुरू, आरोपी फरार
घटना के बाद प्रिंसिपल ने चापड़ा थाने में अजय घोष के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है. कृष्णानगर जिला पुलिस की डीएसपी शिल्पी पाल ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गयी है, हालांकि आरोपी अभी भी फरार है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, अजय घोष का भाई चापड़ा हाटखोला ग्राम पंचायत का सदस्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है