RG Medical College: जूनियर डॉक्टरों के प्रदर्शन के बीच ममता सरकार ने उठाया बड़ा कदम, 12 अगस्त से देशभर के डॉक्टरों का हड़ताल
पश्चिम बंगाल सरकार ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की जूनियर डॉक्टर की हत्या मामले में कार्रवाई करते हुए कॉलेज के सुपरिटेंडेंट संजय वशिष्ठ की छुट्टी कर दी है.
By Kunal Kishore | August 11, 2024 6:16 PM
RG Medical College: कोलकाता के आरजी कर सरकारी अस्पताल की जूनियर डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले को लेकर जूनियर डॉक्टरों में काफी रोष देखा जा रहा है. इसे लेकर जूनियर डॉक्टर लगातार कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. अब बंगाल की ममता सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सुपरिंटेंडेंट को हटा दिया है. जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल सरकार ने रविवार को अस्पताल के सुपरिंटेंडेंट संजय वशिष्ठ को हटाकर छात्र मामलों के डीन प्रो बुलबुल मुखोपाध्याय को सुपरिंटेंडेंट का अतिरिक्त प्रभार दिया है.
#WATCH | West Bengal: Junior doctors at Kolkata's RG Kar Medical College and Hospital protest over the sexual assault and murder of a woman post-graduate trainee (PGT) doctor at the hospital, on August 9. pic.twitter.com/OEFrgBgcvr
पश्चिम बंगाल सरकार अंतर्गत कोलकाता के आर जी कर अस्पताल की जूनियर डॉक्टर की लाश 9 अगस्त को मिली थी. दरअसल, 9 अगस्त को कोलकाता में जूनियर डॉक्टर की लाश मिली थी. पोस्टमार्टम के बाद पता चला कि लड़की के साथ पहले दुष्कर्म किया गया और फिर हत्या कर दी गई. इस मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. शुक्रवार को लड़की की लाश मिलने के बाद सभी जूनियर डॉक्टर हड़ताल में हैं. वहीं ममता बनर्जी ने इस मामले में आरोपियों के लिए फांसी की सजा की मांग की है.
सोमवार से देशभर के डॉक्टर हड़ताल पर
जूनियर डॉक्टर से दरिंदगी के बाद सभी डॉक्टरों में बहुत गुस्सा है. इसे लेकर फेडरेशन ऑफ रेजिडेंशियल डॉक्टर्स एसोसियेशन इंडिया ने पूरे देशभर के डॉक्टर से हड़ताल की अपील की है. सोशल मीडिया हैंडल एक्स में पत्र शेयर करते हुए कहा गया है कि कोलकाता में एक सेकेंड ईयर की मेडिकल छात्रा के साथ हुआ दर्दनाक घटना डॉक्टरों के इतिहास में सबसे क्रूरतापूर्ण घटना है. इसे लेकर सभी डॉक्टरों से सोमवार 12 अगस्त से हड़ताल में रहने का आग्रह किया गया है. इस पत्र में मांग की गई है कि जूनियर डॉक्टर के मामले को आर जी कर के जूनियर डॉक्टरों की मांगो पर त्वरित कार्रवाई की जाए. पुलिस डॉक्टरों के साथ बदसलूकी न करें. इस मामले में जल्दी दोषियों को पकड़ने को कहा गया है और परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की गई है.
🚨 We shall begin our Nationwide agitation from tomorrow! (Monday 12th August)
We stand with our beaten, manhandled, deeply hurt colleagues of R G Kar Medical College, Kolkata.
We urge authorities to not make it political and color it bad- It’s humanity which is at stake here.… pic.twitter.com/pPg2ifpBqI
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगूली ने कही ये बात
मेडिकल छात्रा से दरिंदगी मामले में बोलते हुए पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगूली ने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. इस पर सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है. उन्होंने सभी जगह सीसीटीवी कैमरा लगाने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने पर जोर दिया.
#WATCH कोलकाता: आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली ने कहा, "यह एक दुर्भाग्यपूर्ण और जघन्य घटना है, इस पर सख्त कार्रवाई करने की आवश्यकता है। यह बिल्कुल सही नहीं है। महिला सुरक्षा को लेकर और नज़रदारी की ज़रूरत है। यह किसी भी जगह हो सकता है तो ऐसा न… pic.twitter.com/mn36hNje8k
राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की
झारखंड से राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि महिलाओं पर कहीं हिंसा या अपराध हो रहे हैं वह निंदनीय हैं. राज्य में किसी भी सरकार हो इस तरह के अपराधों के साथ सख्ती के साथ कार्रवाई करनी चाहिए. इस तरह के अपराधों में आरोपियों को जल्द ढूंढकर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए.