West Bengal : तृणमूल पार्षद की रहस्यमयी तरीके से हुई मौत, दो दिनों से थे लापता

West Bengal : पिछले दो दिनों से तृणमूल पार्षद का कोई पता नहीं था.शनिवार की सुबह उनका शव बरामद हुआ.

By Shinki Singh | November 16, 2024 2:08 PM
an image

West Bengal :  कोलकाता नगर निगम के तृणमूल पार्षद सुशांत घोष पर हुए हमले से राज्य की राजनीति में हंगामा मचा हुआ है. इसी बीच, उत्तर बैरकपुर नगर पालिका के उपाध्यक्ष सत्यजीत बनर्जी का शव मिलने से और भी सनसनी फैल गई है. मिली जानकारी के अनुसार तृणमूल पार्षद सत्यजीत बनर्जी दो दिनों से लापता थे. उनका शव शनिवार की सुबह घर की छत से बरामद किया गया. नगर पालिका उपाध्यक्ष की मौत किन कारणों से हुई, पुलिस इसकी जांच में जुट गई है.  

पार्षद का शुक्रवार से था मोबाइल बंद

सत्यजीत बनर्जी लंबे समय से पार्षद और उत्तर बैरकपुर नगर पालिका के उपाध्यक्ष थे. वह आनंद मठ इलाके का रहने वाला है. उनके आवास पर काम चल रहा था इसी वजह से वह अपने परिवार के साथ इलाके में एक मकान किराए पर लेकर रह रहे थे. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार सत्यजीत बाबू शुक्रवार की सुबह घर से निकले थे. इसके बाद दिन भर उसका कोई अता-पता नहीं चला. परिवार ने कई बार मोबाइल फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ. शनिवार की सुबह किराये के मकान में सत्यजीत बाबू की लटकती लाश मिली.

Also Read : West Bengal : तृणमूल पार्षद की रहस्यमयी तरीके से हुई मौत, दो दिनों से थे लापता

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version