पश्चिम बंगाल : पूजा के पहले बढ़ी सब्जियों की कीमत, मुख्य सचिव ने बुलायी उच्च स्तरीय बैठक

पश्चिम बंगाल : राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उक्त बैठक में सभी जिलों के जिलाधिकारी व टास्क फोर्स के सदस्य शामिल होंगे. इसके अलावा उक्त बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

By Shinki Singh | October 3, 2024 6:38 PM
an image

पश्चिम बंगाल : पूजा के ठीक पहले सब्जियों व अन्य खाद्य उत्पादों की कीमत में अचानक बढ़ गयी है. इसे लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चिंता जाहिर की है. पूजा के पहले महंगाई को नियंत्रित करने के लिए मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को बैठक करने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य के मुख्य सचिव मनोज पंत ने शुक्रवार को उच्च स्तरीय बैठक करेंगे.

बैठक में जिलाधिकारी व टास्क फोर्स के सदस्य होंगे शामिल

राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उक्त बैठक में सभी जिलों के जिलाधिकारी व टास्क फोर्स के सदस्य शामिल होंगे. इसके अलावा उक्त बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों के अंदर पूरे राज्य भर में सब्जियों की कीमत में बेतहाशा वृद्धि हुई है. मिर्च की कीमत 200 रुपये प्रति किलो से अधिक हो गयी है.

Also Read : Kolkata Doctor Murder : आरजी कर कांड में सीबीआई ने अभिजीत मंडल व संदीप घोष से फिर की पूछताछ

पूजा के दौरान बढ़ी सब्जियों की कीमत

वहीं, प्याज 60 रुपये किलो तो बैगन 80 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है.पूजा के दौरान सब्जियों की कीमत सामान्य रहे, यह सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्य सचिव ने यह बैठक बुलायी है. गौरतलब है कि इससे पहले बैठक में मुख्य सचिव ने टास्क फोर्स के सदस्यों को बाजारों का दौरा करने का निर्देश दिया था. लेकिन फिर भी सब्जियों की कीमत कम नहीं हुई है.

Also Read : Durga Puja 2024 : ममता बनर्जी महालया से पहले ही करेंगी पूजा पंडालों का उद्घाटन

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version