बनगांव. उत्तर 24 परगना के बागदा के ग्रामीण अस्पताल में प्रसव पीड़ा से कराह रही एक महिला की पिटाई करने का आरोप है. आरोप अस्पताल की आया पर लगा है. वह घटना के बाद से ही फरार है. गंभीर हालत में महिला को कोलकाता रेफर किया गया है. जानकारी के मुताबिक, पीड़ित महिला का नाम आशालता विश्वास है. वह बागदा थाना के शोलोदरी काली मंदिर की रहनेवाली है. बुधवार देर रात उसे प्रसव पीड़ा उठने पर उसे बागदा के अस्पताल ले जाया गया. सुबह उसने एक बेटे को जन्म दिया. आरोप है कि प्रसव पीड़ा के दौरान वह दर्द से करार रही थी, तो अस्पताल की दाई (आया) ने उसकी पिटाई कर दी. यातना के कारण इसी दौरान महिला बिस्तर से गिर गयी. वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना को लेकर पीड़ित महिला के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. खबर पाकर मौके पर बागदा थाने की पुलिस और स्थानीय पंचायत प्रमुख घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. महिला को गंभीर हालत में कोलकाता रेफर किया गया है. घटना के बाद से आरोपी आया फरार है. परिवार ने बागदा ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी के समक्ष शिकायत दर्ज करायी है. बागदा पंचायत प्रधान संजीत सरदार ने कहा कि इलाज में कोई लापरवाही नहीं हुई है, लेकिन सुना है कि आया ने रोगी को पीटा है. बीएमओएच को लिखित शिकायत दी है. आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें