गंगा स्नान के दौरान डूबने से पत्नी की मौत, पति लापता

पानीहाटी के प्रसिद्ध बारो मंदिर घाट पर सोमवार को पूजा करने पहुंचे एक दंपती गंगा स्नान के दौरान हादसे का शिकार हो गये.

By SUBODH KUMAR SINGH | July 29, 2025 1:33 AM
an image

पानीहाटी बारो मंदिर घाट के पास हुआ हादसा

नाराज पार्षद का आरोप, जर्जर घाट की मरम्मत नहीं होने से हो रहे हादसे

मृतका के लापता शिक्षक पति की हो रही तलाश

बैरकपुर. पानीहाटी के प्रसिद्ध बारो मंदिर घाट पर सोमवार को पूजा करने पहुंचे एक दंपती गंगा स्नान के दौरान हादसे का शिकार हो गये. तेज बहाव में बह जाने से पत्नी अर्पिता घोष की मौत हो गयी, जबकि पति आलोकेश घोष का खबर लिखे जाने तक कोई पता नहीं चल पाया था. जानकारी के मुताबिक, आलोकेश घोष पानीहाटी के रामकृष्ण हाइस्कूल में शिक्षक हैं और अपनी पत्नी अर्पिता के साथ 18 नंबर वार्ड के नाट्यगढ़ से घाट पर पूजा करने पहुंचे थे. स्नान के दौरान दोनों गंगा के बहाव में बह गये. हड़कंप मचने के बाद पुलिस और डीएमजी की टीम मौके पर पहुंची. काफी तलाश के बाद अर्पिता को निकाला गया, लेकिन अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. आलोकेश की तलाश देर रात तक जारी रही.

घाट की बदहाली पर आक्रोश

स्थानीय लोगों का आरोप है कि बारो मंदिर घाट का लंबे समय से जीर्णोद्धार नहीं हुआ है, जिसके चलते वहां हादसों का खतरा बना रहता है. पार्षद झरना बनर्जी ने भी नगरपालिका पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि घाट की मरम्मत को लेकर बार-बार अवगत कराने के बावजूद कोई कदम नहीं उठाया गया. लोगों का कहना है कि यदि घाट की स्थिति सुधारी जाती, तो इस तरह की त्रासदी से बचा जा सकता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version