सुप्रीम कोर्ट पहुंचा हुगली का युवक
प्रतिनिधि, हुगली.
निवासी सैकत बसु की पत्नी विक्टोरिया जिगालिना के खिलाफ सनसनीखेज आरोप सामने आया है. रूस की रहनेवाली विक्टोरिया से सैकत की मुलाकात चीन में हुई थी, जहां दोनों में प्रेम हुआ और शादी के बाद वे भारत लौटे आये. बाद में पता चला कि विक्टोरिया के पिता रूस की खुफिया एजेंसी एफएसबी के पूर्व अधिकारी हैं, जिससे शक गहराया कि विक्टोरिया भी जासूसी नेटवर्क से जुड़ी हो सकती है. सैकत का आरोप है कि पत्नी फोर्ट विलियम जैसे सैन्य क्षेत्रों में जाने का दबाव डालती थी. विरोध के बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में बेटे की कस्टडी की याचिका दायर की, लेकिन मामला लंबित रहते ही वह बेटे को लेकर लापता हो गयी.
बसु परिवार को आशंका है कि विक्टोरिया रूस चली गयी है. अब सैकत सुप्रीम कोर्ट से अपने बेटे को वापस लाने की गुहार लगा रहा है. मामला उजागर होते ही इलाके में सनसनी फैल गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है