अलीपुरदुआर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सिंचाई मंत्री मानस भुइयां ने किया दौरा

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर उत्तर बंगाल में बाढ़ संकट के जवाब में एक उच्चस्तरीय समन्वय कोर कमेटी का गठन किया गया है. उच्चस्तरीय समिति का गठन तत्काल बाढ़ की रोकथाम और प्रबंधन रणनीतियों को लागू करते हुए वर्षा, नदी के जल स्तर और कटाव के जोखिम का आकलन करने के लिए किया गया है.

By BIJAY KUMAR | June 5, 2025 11:05 PM
an image

कोलकाता.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर उत्तर बंगाल में बाढ़ संकट के जवाब में एक उच्चस्तरीय समन्वय कोर कमेटी का गठन किया गया है. उच्चस्तरीय समिति का गठन तत्काल बाढ़ की रोकथाम और प्रबंधन रणनीतियों को लागू करते हुए वर्षा, नदी के जल स्तर और कटाव के जोखिम का आकलन करने के लिए किया गया है.

सिंचाई और जलमार्ग मंत्री मानस रंजन भुइयां द्वारा घोषित समन्वय कोर कमेटी में सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देब, मंत्री गुलाम रब्बानी और बुलु चिक बराइक और राष्ट्रीय जलविद्युत निगम, भारतीय मौसम विभाग और सिंचाई विभाग के विशेषज्ञ शामिल हैं. उत्तर बंगाल के अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान, सिंचाई मंत्री ने इससे पहले माटीगाड़ा में नदी तट का निरीक्षण किया और सिक्किम और भूटान की नदियों के कारण आई बाढ़ को उजागर किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version