जयंत सिंह के समर्थक पर लगा आरोप, शिकायत दर्ज
संवाददाता, बैरकपुर.
बेलघरिया थाना क्षेत्र के अरियादह में जयंत सिंह के खिलाफ गवाही देने वाले एक व्यक्ति और उसके परिवार को फेसबुक लाइव पर जान से मारने की धमकी मिली है.
इस घटना के बाद पीड़ित परिवार दहशत में है और घर में ही नजरबंद है. पीड़ित विमल पांजा ने आरोप लगाया है कि जयंत सिंह के समर्थकों में से सुशोभन सरखेल ने उन्हें धमकी दी है. सरखेल ने फेसबुक पर लाइव आकर विमल पांजा और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस घटना के बाद पीड़ित परिवार ने बेलघरिया थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
गौरतलब रहे कि पिछले साल जुलाई में विमल पांजा के बेटे और पत्नी की पिटाई के मामले में जयंत सिंह और उनके समर्थकों पर आरोप लगा था. उस घटना के बाद जयंत सिंह और उनके समर्थकों के खिलाफ कई और मामले भी सामने आए थे, जिसके चलते जयंत सिंह काफी समय तक सुर्खियों में रहा था. फिलहाल जयंत सिंह न्यायिक हिरासत में है. इस धमकी मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. बैरकपुर के डीसी (साउथ) अनुपम सिंह ने कहा है कि मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है