विरासत बनेगी विधवा विवाह की गवाह इमारत

देश में पहली बार इसी इमारत में हुआ था विधवा विवाह

By SANDIP TIWARI | May 23, 2025 1:28 AM
feature

देश में पहली बार इसी इमारत में हुआ था विधवा विवाह

कोलकाता. महानगर के 48 नंबर कैलाश बोस स्ट्रीट स्थित घर देश में पहली बार विधवा विवाह का गवाह बना था. लेकिन इस ऐतिहासिक मकान को कोलकाता नगर निगम ने अब तक हेरिटेज (विरासत) इमारत की श्रेणी में नहीं रखा था. लेकिन अब इस इमारत को हेरिटेज सूची में शामिल करने की प्रक्रिया शुरू की गयी है. निगम से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह इमारत ईश्वर चंद्र विद्यासागर की है. विद्यासागर के प्रयास से देश में पहली बार विधवा विवाह इसी घर में संपन्न हुआ था. विद्यासागर के संघर्ष के परिणामस्वरूप 26 जुलाई 1856 को ब्रिटिश शासित भारत में विधवा पुनर्विवाह अधिनियम पारित हुआ. उसी वर्ष 7 दिसंबर को कोलकाता के 48 कैलाश बोस स्ट्रीट स्थित उक्त घर में पहला विधवा विवाह संपन्न हुआ. विद्यासागर ने स्वयं एक विधवा युवती का विवाह संपन्न कराया. स्थानीय दावों और विभिन्न ऐतिहासिक समाचार पत्रों के अनुसार, उस समय घर का पता 12 सुकेश स्ट्रीट था, जो बाद में 48 और 48-ए कैलाश बोस स्ट्रीट हो गया. लगभग ढाई सौ साल पुराना यह मकान आज भी इतिहास का गौरवशाली गवाह बना हुआ है. लेकिन देख-रेख के अभाव में अब ईश्वर चंद्र विद्यासागर के इस इमारत की दशा जर्जर हो गयी है. इमारत का अधिकांश हिस्सा टूट चुका है. अब इस इमारत में कोई नहीं रहता. घर का वर्तमान मालिक शहर से बाहर रहता है. इमारत की देख-रेख का जिम्मा एक नौकरानी, एक पुजारी और एक निजी सुरक्षा गार्ड पर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version