महिला ने अपने बेटों के साथ मिलकर की देवर की हत्या

मृतक की पहचान बहादुर हेम्ब्रम के रूप में हुई है. आरोपियों के नाम गुरुबारी हेम्ब्रम, मनोज हेम्ब्रम और सूरज हेम्ब्रम हैं.

By GANESH MAHTO | June 8, 2025 12:32 AM
an image

पुलिस ने महिला व उसके एक बेटे को दबोचा, एक फरार खड़गपुर. झाड़ग्राम की चंद्री ग्राम पंचायत के आउसपाल गांव में जमीन विवाद को लेकर एक महिला ने अपने दो बेटों के साथ मिलकर देवर की धारदार हथियार से हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी महिला और उसके एक बेटे को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा बेटा फरार है. मृतक की पहचान बहादुर हेम्ब्रम के रूप में हुई है. आरोपियों के नाम गुरुबारी हेम्ब्रम, मनोज हेम्ब्रम और सूरज हेम्ब्रम हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार रात को बहादुर अपने घर के आंगन में मोबाइल देख रहा था. इसी दौरान उसकी भाभी गुरुबारी और उसके दो भतीजे मनोज और सूरज, जो पड़ोसी भी हैं, अचानक कटारी लेकर उसके सामने आ गये. उन्होंने पहले बहादुर के गले पर कटारी से जोरदार वार किया. इसके बाद उसे घसीटते हुए लगभग 300 मीटर दूर एक बांस के बागान में ले गये, जहां उसके पेट पर कटारी से कई वार किये गये. बहादुर की चीख सुनकर परिजन घटनास्थल की ओर दौड़े. उन्हें अपनी ओर आता देख तीनों आरोपी मौके से भागकर अपने घरों में घुस गये. बहादुर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. उधर, ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए गुरुबारी हेम्ब्रम और सूरज हेम्ब्रम को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मनोज हेम्ब्रम अभी भी फरार है. पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version