कोलकाता. कमरे में लगी आग में एक महिला के झुलस जाने की सूचना है. घटना बऊबाजार इलाके के हरिन बारी लेन में सोमवार रात 10 बजे के करीब हुई. स्थानीय निवासियों ने घर की दूसरी मंजिल से धुआं निकलते देखा और अंदर गये, तभी एक महिला को जलता हुआ पाया. तुरंत आग की लपटों को बुझाया गया और उस महिला को बचाने की कोशिश की गयी. महिला को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस की टीम आग लगने से जुड़े कारणों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है. इलाके के निवासियों ने बऊबाजार थाने की पुलिस को बताया कि घटना के समय महिला घर में अकेली थी. खाना बनाते समय गैस लीक हुई और महिला के शरीर में आग लग गयी. इस जानकारी की पुष्टि के लिए फॉरेंसिक विशेषज्ञ घटनास्थल पर जाकर जांच करेंगे. सूचना पाकर दमकल कर्मी भी मौके पर पहुंचे.
संबंधित खबर
और खबरें