काशीपुर: मानसिक रूप से बीमार शख्स ने कचरा इकट्ठा करने वाली गाड़ी चला दी, दादी की गयी जान, पोती जख्मी

उत्तर कोलकाता के काशीपुर थाना क्षेत्र स्थित गोपी मंडल लेन में कोलकाता नगर निगम की कचरा इकट्ठा करने वाली बैटरी चलित गाड़ी की चपेट में आकर दादी व पोती बुरी तरह से जख्मी हो गयीं.

By AKHILESH KUMAR SINGH | June 25, 2025 1:54 AM
feature

ड्राइवर को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही है पूछताछ

कैसे हुई दुर्घटना

पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि मंगलवार सुबह सड़क किनारे कचरा इकट्ठा करने वाली गाड़ी खड़ी कर ड्राइवर कचरा उठाने में व्यस्त था. अचानक बऊबाजार इलाके का निवासी सुरिंदर मिश्रा (54) ने उस गाड़ी को स्टार्ट कर दिया. गाड़ी आगे बढ़ाने लगी. इसी दौरान पोती को स्कूल लेकर जा रहीं ईशा मुखर्जी गाड़ी की चपेट में आ गयीं. दोनों को गाड़ी ने टक्कर मार दी. हादसे में दोनों बुरी तरह से जख्मी हो गयीं. बताया जाता है कि सुरिंदर मिश्रा मानसिक रूप से विक्षिप्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version