ससुराल वालों पर जहर देकर मारने का आरोप
प्रतिनिधि, बनगांव.
उत्तर 24 परगना के बनगांव में बहू की संदिग्ध मौत से इलाके में सनसनी फैल गयी है. मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने उसे जहर देकर मार डाला. पुलिस ने मामले की जांच के बाद मृतका की सास भारती मजूमदार को गिरफ्तार किया है.
पति विदेश में, बहू पर लगातार हो रही थी प्रताड़ना : मसलंदपुर निवासी पल्लवी मजूमदार की शादी कई साल पहले गाजीपुर के गायघाटा क्षेत्र में हुई थी. उसका पति काम के सिलसिले में मलेशिया में रहता है. आरोप है कि पल्लवी को ससुराल में लगातार प्रताड़ित किया जाता था. मायके वालों ने कई बार विरोध किया, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. गुरुवार को भी उसे प्रताड़ित कर जहर देने का आरोप ससुराल पक्ष पर लगा है.
अस्पताल में दम तोड़ गयी पल्लवी
गंभीर हालत में पल्लवी को पहले बनगांव अस्पताल ले जाया गया. बाद में स्थिति और बिगड़ने पर उसे बारासात जिला अस्पताल और फिर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं उसकी मौत हो गई. मृतका के नाना ने गायघाटा थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी, जिसके आधार पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और सास भारती मजूमदार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है