धारदार हथियार से महिला की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार

चुंचुड़ा की कोदालिया-एक ग्राम पंचायत अंतर्गत प्रियनगर दक्षिण इलाके में देर रात एक महिला की हत्या के आरोप में उसके पति को गिरफ्तार किया गया है

By SUBODH KUMAR SINGH | May 12, 2025 12:27 AM
an image

आरोपी महिला का दूसरा पति, घटना से सनसनी

प्रतिनिधि, हुगली.

चुंचुड़ा की कोदालिया-एक ग्राम पंचायत अंतर्गत प्रियनगर दक्षिण इलाके में देर रात एक महिला की हत्या के आरोप में उसके पति को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी उसका दूसरा पति बताया जा रहा है. मृतका की पहचान सुपर्णा घोष (58) के रूप में हुई है. आरोप है कि उसे उसके दूसरे पति उज्ज्वल शील ने उसे मार डाला. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जाता है कि सुपर्णा पिछले तीन वर्षों से प्रियनगर में एक किराये के मकान में अपने दूसरे पति उज्ज्वल शील के साथ रह रही थी. वह घर-घर जाकर आया का काम करती थी. उसकी आमदनी से ही घर चलता था. मकान मालिक शुभाशीष आढ्य ने बताया कि रात में उज्ज्वल की तबीयत खराब हो गयी थी, जिसे उन्होंने फोन कर सुपर्णा को सूचित किया. काम से लौट कर जब सुपर्णा पति की देखभाल के लिए कमरे में दाखिल हुई, तभी उज्ज्वल ने अचानक एक धारदार हथियार से उसपर हमला कर दिया और ताबड़तोड़ वार करने लगा. रक्तरंजित हालत में सुपर्णा ने अपने पहले पति के बेटे को फोन कर कहा कि उसे काट डाला गया है. इसके तुरंत बाद परिवार के सदस्य बुरोशिबतला से दौड़ते हुए घटनास्थल पर पहुंचे और देखा कि वह खून से लथपथ पड़ी हैं.

सूचना पाकर चुंचुड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल महिला को इमामबाड़ा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आरोपी उज्ज्वल शील को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूरे इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version