कल्याणी. नदिया जिले के शांतिपुर थाना क्षेत्र के बेलघरिया स्थित खपराडांगा इलाके में एक महिला अपने ससुराल वालों के खिलाफ धरने पर बैठ गयी. महिला का आरोप है कि शादी के बावजूद उसे पत्नी के रूप में स्वीकार नहीं किया गया और घर से निकाल दिया गया. पीड़िता ने बताया कि उसकी कानूनी शादी संजय दास नामक युवक से हुई थी. इसके बाद दोनों ने मंदिर में भी विवाह किया और वह कुछ समय तक ससुराल में रही. लेकिन कुछ दिनों बाद उसे कथित रूप से घर से निकाल दिया गया. उसका आरोप है कि पति के परिवार ने उसे पत्नी का दर्जा नहीं दिया और विरोध करने पर लगातार धमकाया जा रहा है. महिला ने आरोप लगाया कि संजय का भाई सुजॉय दास सिविक वॉलंटियर है और उसी का प्रभाव दिखाकर उसे डराया-धमकाया जा रहा है. महिला का कहना है कि ससुराल वाले ही उसके पति को उसके खिलाफ भड़का रहे हैं. गुरुवार सुबह महिला बेलघरिया स्थित अपने ससुराल के सामने धरने पर बैठ गयी.
संबंधित खबर
और खबरें