बैरकपुर : खेत से महिला का शव बरामद, हत्या की आशंका

उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के बासुदेवपुर थाना अंतर्गत कौगाछी-2 ग्राम पंचायत के कोइरापुर इलाके से एक महिला का शव बरामद किया गया.

By SUBODH KUMAR SINGH | May 10, 2025 1:17 AM
an image

बैरकपुर. उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के बासुदेवपुर थाना अंतर्गत कौगाछी-2 ग्राम पंचायत के कोइरापुर इलाके से एक महिला का शव बरामद किया गया. स्थानीय सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को खेत में काम कर रहे किसानों ने महिला का शव पड़ा हुआ देखा. खबर मिलते ही कौगाछी-2 ग्राम पंचायत के उप प्रधान शेख इम्तियाज मौके पर पहुंचे. इसके बाद बासुदेवपुर थाने की पुलिस को सूचित किया गया. थाना प्रभारी तरुण चक्रवर्ती और जगदल थाना प्रभारी मधुसूदन मंडल मौके पर पहुंचकर महिला का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी (नॉर्थ) गणेश विश्वास के साथ पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे. पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतका का नाम प्रीतिलता दास है.

वह उत्तर दिनाजपुर की रहनेवाली थी. पुलिस ने शव के पास से एक बैग बरामद किया है. पुलिस का अनुमान है कि कहीं और हत्या कर शव को यहां फेंक दिया गया होगा. पुलिस का अनुमान है कि महिला की हत्या फंदे से लटका कर या गला घोंटकर की गयी है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version