घटना के बाद से आरोपी फरार, पुलिस कर रही तलाश
संवाददाता, बैरकपुर
पानीहाटी नगरपालिका के 27 नंबर वार्ड स्थित आजाद हिंद नगर में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. यहां एक घर के अंदर खटिया के नीचे से एक महिला का शव मिला, जिसकी नसें कटी हुई थीं. आशंका है कि पति ने ही अपनी पत्नी की हत्या कर बच्चे सहित फरार हो गया है. मृतका के परिवारवालों ने आरोपी पति के खिलाफ घोला थाने में शिकायत दर्ज करायी है. मृतका की पहचान प्रियंका नाथ सरकार (27) के रूप में हुई है, जबकि आरोपी पति का नाम सुकांत नाथ है. सुकांत पेशे से गाड़ी चालक है.
बताया जा रहा है कि शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच अक्सर अनबन रहती थी. उनका एक नौ साल का बच्चा भी है. दो साल पहले सुकांत आजाद हिंद नगर में घर लेकर रहने लगा था. अनबन के कारण प्रियंका अक्सर अपने मायके चली जाती थी, लेकिन बाद में उसे वापस ले आया जाता था. शनिवार को प्रियंका के मायके वालों ने उसे कई बार फोन किया, लेकिन उसका फोन बंद मिला. संदेह होने पर रविवार सुबह प्रियंका के परिजन आजाद हिंद नगर स्थित उसके घर पहुंचे. घर का दरवाजा बंद होने पर उनका संदेह और गहरा गया. उन्होंने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया, तो देखा कि प्रियंका बिस्तर के नीचे खटिया के नीचे लहूलुहान हालत में पड़ी थी. उसके दोनों हाथों की नसें कटी हुई थीं. सूचना मिलते ही घोला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घटना के बाद से सुकांत नाथ अपने बेटे के साथ फरार है. मृतका के रिश्तेदारों ने आरोप लगाया है कि सुकांत ने ही प्रियंका की हत्या की है. पुलिस आरोपी पति की तलाश में जुटी है और उसने उक्त घर को सील कर दिया है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है