न्यूटाउन के एक गेस्ट हाउस से महिला का शव बरामद पति अरेस्ट, विवाहेतर संबंध के कारण हत्या की आशंका

प्राथमिक जांच में विवाहेतर संबंध के कारण हत्या की आशंका जतायी गयी है.

By GANESH MAHTO | July 23, 2025 1:30 AM
an image

कोलकाता. न्यूटाउन के गौरांगनगर इलाके में एक गेस्ट हाउस से मंगलवार सुबह एक महिला का शव बरामद किया गया. मृत महिला का नाम इतिका मंडल बताया गया है. प्राथमिक जांच में विवाहेतर संबंध के कारण हत्या की आशंका जतायी गयी है. इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि वह उसका पति है. उक्त गेस्ट हाउस में दोनों पति-पत्नी का परिचय देकर ठहरे थे. जानकारी के मुताबिक, उत्तर दिनाजपुर निवासी विश्वजीत मंडल और इतिका मंडल दोनों पति-पत्नी के रूप में परिचय देकर उक्त गेस्ट हाउस में घुसे. सोमवार रात गेस्ट हाउस में एक कमरा किराये पर लिया. सूत्रों के मुताबिक मंगलवार सुबह 100 नंबर पर डायल कर बताया गया कि इतिका की उसके पति ने हत्या कर दी है. फोन जाते ही न्यूटाउन और इकोपार्क दोनों थाने की पुलिस गेस्ट हाउस पहुंची. पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जांच में पता चला है कि महिला की गला घोंटकर हत्या की गयी है. उसके गले में दाग है. पुलिस ने हत्या की आशंका पर उसके पति को गिरफ्तार किया है. पुलिस का अनुमान है कि हत्या की घटना विवाहेतर संबंध के चलते हुई होगी. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. इधर, घटना के बाद गेस्ट हाउस को लेकर स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह गेस्ट हाउस दो साल से चल रहा है, जहां कम उम्र के स्कूली बच्चे भी बैग लेकर जाते हैं और उक्त गेस्ट हाउस में 3-4 घंटे के लिए कमरा किराये पर लेकर मौज-मस्ती कर समय बिताने के बाद चले जाते हैं. इससे इलाके का माहौल खराब हो रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version