राज्य में भाजपा की सरकार बनने पर हर माह महिलाओं को देंगे “3000 : सुकांत

अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में राजनीतिक सरगर्मी अभी से ही बढ़ गयी है.

By SANDIP TIWARI | June 12, 2025 1:03 AM
an image

कोलकाता.अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में राजनीतिक सरगर्मी अभी से ही बढ़ गयी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में बंगाल का दौरा किया था और दोनों ने ही आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की बड़ी जीत की बात कही है. इसी बीच, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा है कि 2026 में पश्चिम बंगाल में अगर भाजपा की सरकार बनती है तो अन्नपूर्णा भंडार योजना के जरिये महिलाओं को 3,000 रुपये का भत्ता दिया जायेगा. हर महिला लाभार्थी को हर महीने 3,000 रुपये का भत्ता मिलेगा. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के सत्ता में आने के बाद यहां सरकारी नौकरियों में नियुक्ति की प्रक्रिया को और पारदर्शी किया जायेगा. उन्होंने कहा कि भत्ते देने का मतलब यह नहीं है कि रोजगार बंद हो जायेगा. बल्कि हम हर साल नियमित रूप से सरकारी विभागों में नियुक्ति के लिए परीक्षा आयोजित करेंगे, जिससे यहां के युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version