कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी

बुधवार तक गरज के साथ हो सकती है भारी बारिश

By SANDIP TIWARI | July 27, 2025 10:51 PM
an image

बुधवार तक गरज के साथ हो सकती है भारी बारिश मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह कोलकाता. भले ही निम्न दबाव का क्षेत्र अब राज्य से दूर चला गया हो, लेकिन पश्चिम बंगाल में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी. अलीपुर मौसम विभाग ने रविवार को एक विशेष बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि बुधवार तक कोलकाता समेत सभी दक्षिणी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. कुछ जिलों में भारी बारिश (सात से 11 सेंटीमीटर) का भी अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार, एक अक्ष रेखा उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश से उत्तर-पूर्वी बांग्लादेश तक फैली हुई है, जो गंगीय पश्चिम बंगाल के ऊपर से भी गुजरी है. इसके अलावा मॉनसून अक्ष रेखा अब राजस्थान के बीकानेर के कोटा से शुरू होकर इस राज्य के दीघा से होते हुए पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक पहुंच गयी है. इन दोनों अक्ष रेखाओं के प्रभाव से समुद्र से जलवाष्प लगातार प्रवाहित हो रही है, जिसके कारण पूरे राज्य में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. सोमवार को हुगली, उत्तर 24 परगना, पूर्व और पश्चिम बर्दवान, बीरभूम, मुर्शिदाबाद और नदिया में भारी बारिश हो सकती है. मंगलवार को उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पुरुलिया, बांकुड़ा, पूर्व और पश्चिम बर्दवान और नदिया में भारी बारिश का अनुमान है. बुधवार को बीरभूम और मुर्शिदाबाद में भारी बारिश हो सकती है. दक्षिणी बंगाल के सभी जिलों में शनिवार तक गरज के साथ बारिश जारी रहने का अनुमान है, हालांकि उसके बाद स्थिति में सुधार आने की उम्मीद है. इस दौरान, 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों तक समुद्र में हलचल बनी रहने की संभावना जतायी है, इसलिए मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version