पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
ओल्ड मालदा स्थित महिषबाथानी इलाके के बटतला गांव की घटना
संवाददाता, कोलकाता.
ओल्ड मालदा स्थित महिषबाथानी इलाके के बटतला गांव में एक सनसनीखेज वारदात सामने आयी है. यहां पारिवारिक संपत्ति विवाद के चलते एक छोटे भाई पर अपने बड़े भाई के शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने और उसकी हत्या करने का आरोप लगा है. मृतक की पहचान 54 वर्षीय जतन कोले के रूप में हुई है, जो एक प्रवासी श्रमिक था. हत्या का आरोप उनके छोटे भाई नंदन कोले पर लगा है.
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, जतन हाल ही में अपने घर लौटा था, जिसके बाद से दोनों भाइयों के बीच संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. सोमवार रात नंदन कोले शराब पीकर घर लौटा. बताया जा रहा है कि जब जतन सो रहा था, तभी नंदन ने उसके शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और जतन को तुरंत मालदा मेडिकल कॉलेज ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जतन अविवाहित था. घटना की सूचना मिलने पर जतन की बहन जॉली कर्मकार मौके पर पहुंची और उसने अपने भाई नंदन के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी नंदन को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है