पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाल आरोपी की शिनाख्त की कोलकाता. टॉलीगंज थाना क्षेत्र के शरत बोस रोड स्थित सुदेश भवन के पास एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. मृतक की पहचान सोमनाथ चक्रवर्ती (37) के रूप में हुई है. वह दक्षिण 24 परगना के महेशतला स्थित डाकघर इलाके का निवासी था. हत्या के आरोप में राजू नस्कर (28) को दक्षिण 24 परगना के जयनगर स्थित कालीबाड़ी के रानारपाड़ा से गिरफ्तार किया गया. राजू नस्कर को बुधवार को अलीपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा.
सोमनाथ और राजू में होता था अक्सर झगड़ा
पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि सोमनाथ और राजू नस्कर के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे. राजू टॉलीगंज इलाके में गाड़ियों की साफ-सफाई का काम करता है और मृतक भी इसी तरह के काम से जुड़ा था. हाल ही में सोमनाथ ने राजू की किसी बात को लेकर जमकर पिटाई की थी, जिसके बाद से राजू उससे बदला लेने के फिराक में था. प्राथमिक जांच में पुलिस को जानकारी मिली है कि मंगलवार रात को घर लौटते समय सोमनाथ की मुलाकात राजू से हुई. आरोप है कि राजू ने सोमनाथ की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद राजू मौके से फरार हो गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है