बैरकपुर. भाटपाड़ा के 26 नंबर वार्ड में लक्ष्मीनारायण क्लब से सटे दिघिरपार इलाके में मंगलवार को एक नशा मुक्ति केंद्र में एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी. उसका नाम अरण्य बारुई (20) बताया गया है. वह भाटपाड़ा के 30 नंबर वार्ड का निवासी था. मंगलवार दोपहर को नशा मुक्ति केंद्र से अरण्य के परिजनों को फोन कर सूचना दी गयी कि उसने फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली है, जबकि मृतक के परिजन पहुंचे तो अरण्य को नशा मुक्ति केंद्र की फर्श पर मृत पाया. आक्रोशित लोगों ने नशा मुक्ति केंद्र के दो लोगों की जमकर पिटाई की. खबर पाकर मौके पर पहुंची जगदल थाने की पुलिस ने किसी तरह उन्हें लोगों से छुड़ा कर थाने ले गयी. मृतक के भाई कार्तिक बारुई ने आरोप लगाया कि नशा मुक्ति केंद्र के लोगों ने ही उसके भाई की हत्या की है. स्थानीय पार्षद अरुण ब्रह्म का कहना है कि नशा मुक्ति केंद्र का दावा है कि युवक ने फांसी लगा कर खुदकुशी की है, जबकि मृतक के परिवार का दावा है कि उसकी हत्या की गयी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें