महिला को शादी का झांसा देकर गहने और रुपये ठगने वाले युवक की पिटाई

बनगांव थाना क्षेत्र के घाटबाउड़ इलाके में एक महिला से विवाहेतर संबंध रखने वाले युवक को महिला के घर पहुंचते ही पकड़कर खंभे में बांधकर बेरहमी से पिटाई की गयी.

By SUBODH KUMAR SINGH | April 20, 2025 1:32 AM
an image

ठगी का शिकार होने के बाद महिला ने एसिड पीकर की थी खुदकुशी की कोशिश

संवाददाता, बनगांव.

बनगांव थाना क्षेत्र के घाटबाउड़ इलाके में एक महिला से विवाहेतर संबंध रखने वाले युवक को महिला के घर पहुंचते ही पकड़कर खंभे में बांधकर बेरहमी से पिटाई की गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अपनी हिरासत में ले लिया. जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक का नाम तापस अधिकारी है. वह बागदा के मामा-भगीना ग्राम इलाके का निवासी है. आरोप है कि कुछ माह से घाटबाउड़ इलाके की एक शादीशुदा महिला को अपनी जाल में फंसाया. डेढ़ माह पहले उसे शादी का झांसा देकर अपने साथ ले जाने के नाम पर उसके लाखों रुपये और कुछ गहने लेकर फरार हो गया था. इसके बाद ही महिला ने एसिड पी ली थी. महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. अभी भी महिला अस्पताल में है. शनिवार को वह युवक फिर महिला से मिलने के लिए उसके घर पहुंचा था. इसी दौरान महिला के परिजनों ने युवक को पहचान लिया और उसे पकड़ कर एक खंभे में बांध कर रखा. आरोप है कि इलाके के लोगों ने आरोपी युवक की बेरहमी से पिटाई भी की. खबर पाकर मौके पर बनगांव थाने की पुलिस पहुंची. अंत में युवक को पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया. आरोपी युवक का महिला के घर के सामने ही चाय की दुकान है, इसी दौरान परिचय हुआ था. इधर, घाटबाउड़ ग्राम पंचायत के प्रधान अनिसुर जमान मंडल ने इस बात को स्वीकार किया कि युवक की पिटाई की गयी है. उन्होंने कहा कि कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए था. अंत में युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version