सेवड़ाफुली : हुगली नदी में नहाने गया युवक डूबा, तलाश जारी

सेवड़ाफुली के निस्तारिणी काली मंदिर घाट पर स्नान करने गया एक युवक हुगली नदी में डूब गया.

By SUBODH KUMAR SINGH | May 26, 2025 12:52 AM
feature

प्रतिनिधि, हुगली.

सेवड़ाफुली के निस्तारिणी काली मंदिर घाट पर स्नान करने गया एक युवक हुगली नदी में डूब गया. युवक का नाम प्रीतम दास (21) है. युवक के चचेरे भाई मुकुल दास ने बताया कि उनका घर हरिपाल के नारायनपुर गांव में है. गांव में आनेवाले मंगलवार को काली पूजा है, जिसका आयोजन प्रीतम की अगुवाई वाली पूजा समिति कर रही है. करीब डेढ़ महीने पहले प्रीतम को कोलकाता में एक नौकरी मिली थी. पूजा से पहले रविवार को वह गंगा स्नान कर गंगाजल लेकर गांव लौटने वाला था.

इसी उद्देश्य से वह सुबह पांच बजे की ट्रेन पकड़ कर हरिपाल से सेवड़ाफुली पहुंचा था. स्नान के लिए नदी में उतरते ही वह डूब गया. युवक के डूबने की खबर पाकर सेवड़ाफुली फाड़ी की पुलिस मौके पर पहुंची. आपदा प्रबंधन विभाग को सूचना दी गयी. इसके बाद स्पीड बोट लेकर खोजबीन शुरू की गयी. घटना की खबर पाकर युवक का परिवार और गांव के कई लोग हरिपाल से घाट पर पहुंचे.

पुलिस व आपदा विभाग स्पीड बोट लेकर तलाशी शुरू कर दी है. खबर लिखे जाने तक युवक का पता नहीं चल पाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version