मालबाजार : डुआर्स में फिर एक तेंदुए के हमले से एक चाय श्रमिक जख्मी हो गया है. घटना जलपाईगुड़ी जिले के मेटेली ब्लॉक के बड़ादिघी चाय बागान में घटी है. जख्मी श्रमिक का नाम तारसेन भूमिज (47) है. वह चाय बागान के पहाड़िया लाइन श्रमिक बस्ती में रहता है. जानकारी मिली है कि चाय बागान में काम खत्म करने के बाद श्रमिक घर लौट रहा था.
संबंधित खबर
और खबरें