Nokia के हैंडसेट्स बनानेवाली कंपनी HMD Global ने भारतीय बाजार में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन HMD Fusion लॉन्च किया है. इस हैंडसेट की सबसे बड़ी खूबी इसके स्मार्ट आउटफिट्स हैं. ये एक्सेसरीज डिटैचेबल हैं, जो फोन के लुक को बदलने के साथ इसके परफॉर्मेंस को भी बेहतर बना देते हैं.
लुक है लाजवाब
एचएमडी फ्यूजन फोन में 6.56 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है. यह डिस्प्ले 90 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. पावर के लिए डिवाइस में 5000mAh की दमदार बैटरी मिलती है. ये बैटरी 33W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. डिजाइन की बात करें, तो इस फोन का लुक बहुत अनूठा और आकर्षित करने वाला है.
वर्चुअल मेमरी एक्सटेंशन सपोर्ट
HMD Fusion के स्पेसिफिकेशंस के बारे में बात करें, तो इसमें स्नैपड्रैगन 4 जेनरेशन 2 प्रॉसेसर दिया गया है. यह 8 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी वजह से मल्टीटास्किंग और दमदार परफॉर्मेंस मिलती है. यह स्मार्टफोन वर्चुअल मेमरी एक्सटेंशन को भी सपोर्ट करता है, जिससे यह और पावरफुल हो जाता है.
लो-लाइट में भी बढ़िया इमेज क्वालिटी
फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 108MP का ड्यूल मेन कैमरा और 50MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. साथ ही, यह नाइट मोड 3.0, फ्लैश शॉट 2.0 और जेस्चर-बेस्ड सेल्फी कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ आता है, जो लो-लाइट में भी बढ़िया इमेज क्वालिटी देता है. यह स्मार्टफोन लेटेस्ट Android 14 पर चलता है और बेहतर यूजर एक्सपीरिएंस देता है.
HMD Fusion की कीमत कितनी है?
HMD Fusion को लॉन्च ऑफर के तहत 15,999 रुपये की कीमत पर भारतीय बाजार में उतारा गया है. इसकी कीमत बाद में 17,999 रुपये हो जाएगी. ग्राहक को इस फोन के साथ तीन स्मार्ट आउटफिट भी मिलेंगे, जिनमें कैजुअल, फ्लैशी और गेमिंग ऑप्शंस शामिल हैं. इनकी कीमत 5,999 रुपये है और ये बिना किसी अतिरिक्त कीमत के दिये जा रहे हैं. यह स्मार्टफोन 29 नवंबर को दोपहर 12:01 बजे से Amazon और HMD Global की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा.
50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी के साथ आया Vivo Y19s, जानिए कितनी है कीमत
Samsung Galaxy A16 5G Launch Review: 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी, 6 साल तक चलेगा Phone
HMD Crest Review: नोकिया फोन बनाने वाली कंपनी 15 हजार में लायी धाकड़ स्मार्टफोन, आप भी देखें खूबियां
24GB RAM और 1TB स्टोरेज के साथ आया वनप्लस का सबसे पावरफुल फोन OnePlus 13
Realme 15 Pro Review: ₹30,000 में धमाकेदार 7,000mAh बैटरी वाला स्टाइलिश स्मार्टफोन
Moto को पटखनी देने आया Vivo का फोन, बजट में मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स
Moto G86 Power कम बजट में मचा रहा धमाल, दे रहा 6720mAh का पावरहाउस बैटरी, धांसू प्रोसेसर और तगड़ा कैमरा भी
iQOO Z10R vs CMF Phone 2 Pro: ₹20 हजार की बजट में कौन पड़ रहा किस पर भारी? देखें फुल कम्पैरिजन