Jio Launch JioTag Air Device: रिलायंस कंपनी अपने कस्टमर का एक्सपीरियंस बेहतर करने के लिए कुछ नए इनोवेटिव प्रोडक्ट लॉन्च करते रहती है. इसी बीच अब कंपनी ने हाल ही में JioTag Air को भारत में लॉन्च कर दी है. हालांकि, पिछले साल कंपनी ने JioTag को लॉन्च किया था.
JioTag Air एक ऐसा डिवाइस है जिसे वैल्यूएबल प्रोडक्ट को ट्रैक करने के लिए . कंपनी ने डिजाइन किया है. इसमें आईडी कार्ड, वॉलेट, पर्स, लॉगेज शामिल हैं. कंपनी ने इस लेटेस्ट लॉन्च डिवाइस को कई नए फीचर्स से लैस कराया है.
JioTag Air कैसे करता है काम?
जियोटैग एयर बेहद छोटी डिवाइस है, जिसे आप अपने कार और बाइक की चाभी, पर्स, आईडी कार्ड, में रख सकते हैं. इस डिवाइस को आप अपने फोन से लिंक कर सकते हैं जिससे आप अपनी चाभी, पर्स, आईडी कार्ड को कहीं रखकर भूल जाते हैं या फिर यह सारी चीजें खो जाती हैं, तो आप इन सभी डिवाइस की लोकेशन अपने मोबाइल पर प्राप्त कर सकते हैं. इस तरह से यह छोटी सी डिवाइस आपके चीजों को ढूंढ़ने में काफी मददगार साबित होगी.
किन डिवाइस के साथ करेगा काम और कितनी है कीमत
जियोटैग एयर को आप ऐपल और एंड्रॉयड दोनों डिवाइस के साथ पेयर कर सकते हैं. इससे पहले साल 2023 में लॉन्च जियोटैग एयर को केवल जियोथिंग्स ऐप के साथ लिंक किया गया था. जियोटैग एयर डिवाइस iPhone 14 और उससे ऊपर के वर्जन और एंड्रॉयड की बात करें तो एंड्रॉयड 9 के ऊपर वाले वर्जन के स्मार्टफोन्स में ही कीम करेगा. Jio Tag Air को आप Jio Mart से खरीद सकते हैं. कंपनी ने इसे 1499 रुपये में लॉन्च किया है. इसे आप रेड, ब्लू और ग्रे कलर में खरीद सकते हैं.
जियोटैग एयर में मिलने वाले कुछ टॉप फीचर्स
जियोटैग एयर डिवास में मिलने वाले कुछ टॉप फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ 5.3 की कनेक्टिविटी दी गई है. इसके साथ ही बिल्ड-इन स्पीकर भी दिया गया है. जियो के इस छोटी से डिवाइस में 90 से 120 डेसिबल तक के लाउड साउंट नोटिफिकेशन का सपोर्ट दिया गया है. आप चाहे ऐपल यूजर्स हो या फिर एंड्रॉड यूजर्स जियो के इस छोटी सी डिवाइस के जरिए खोई हुई चीजों की लोकेशन को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं. वही अगर खोने वाले डिवाइस की लोकेशन ट्रैक होती हैं, तो उसका अलर्ट जारी किया जाएगा. जियोटैग एयर में 12 माह की बैटरी लाइफ दी गई है.
Realme 15 Pro Review: ₹30,000 में धमाकेदार 7,000mAh बैटरी वाला स्टाइलिश स्मार्टफोन
Moto को पटखनी देने आया Vivo का फोन, बजट में मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स
Moto G86 Power कम बजट में मचा रहा धमाल, दे रहा 6720mAh का पावरहाउस बैटरी, धांसू प्रोसेसर और तगड़ा कैमरा भी
iQOO Z10R vs CMF Phone 2 Pro: ₹20 हजार की बजट में कौन पड़ रहा किस पर भारी? देखें फुल कम्पैरिजन