OnePlus 13 vs iPhone 16 Pro Max: 70 हजार का वनप्लस या 1.5 लाख का iPhone? यहां देखें डिटेल कम्पैरिजन

OnePlus 13 vs iPhone 16 Pro Max: फ्लैगशिप स्मार्टफोन की रेस में कौन सा फोन दे रहा है किसको टक्कर? जानें परफॉर्मेंस, कैमरा, बैटरी, डिस्प्ले और सॉफ्टवेयर अपडेट्स की पूरी तुलना हिंदी में.

By Ankit Anand | May 31, 2025 1:11 PM
an image

OnePlus 13 vs iPhone 16 Pro Max: बाजार में आए दिन एक से बढ़ कर के फ्लैगशिप और हाई एन्ड स्मार्टफोन्स लॉन्च हो रहे हैं. पहले स्मार्टफोन के बीच की लड़ाई सैमसंग और ऐप्पल तक सीमित थी, लेकिन आजकल पहले से कहीं ज्यादा कंपटीशन बढ़ चुकी है. ऐसा ही एक ब्रांड जिसने हाल ही में अपना लेटेस्ट मॉडल लॉन्च किया था, आज बड़े से बड़े प्रीमियम फोन को टक्कर दे रहा है. हम बात कर रहे है OnePlus 13 की.

कंपनी ने निस्संदेह स्मार्टफोन की दुनिया में तूफान मचा दिया है, और किसी तरह से यह एंड्रॉयड इकोसिस्टम के दिग्गजों में से एक के रूप में खड़ा होने में कामयाब रही है. हालांकि, असली सवाल यह है कि अगली पीढ़ी का वनप्लस किसी भी एंड्रॉइड डिवाइस के लिए वास्तविक प्रतिस्पर्धा की तुलना में कैसा होगा. हम निश्चित रूप से iPhone 16 Pro Max की बात कर रहा हैं. इसका उत्तर जानने के लिए दोनों डिवाइस में मिलने वाले फीचर्स के बारे में जानते हैं और पता करते हैं कौन सा डिवाइस असल मायने में पावरफुल है.

OnePlus 13 vs iPhone 16 Pro Max: डिस्प्ले 

शुरुवात डिस्प्ले के साथ करते हैं. दोनों फोन 120Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करते हैं, लेकिन यहीं पर समानताएं समाप्त हो जाती हैं. Apple की तुलना में OnePlus 13 ज्यादा रिजॉल्यूशन प्रदान करता है. वहीं ब्राइटनेस की बात करें तो iPhone 16 Pro Max, oneplus के मुकाबले बेहतर है. OnePlus 13 के 1,104 निट्स के मुकाबले 1,553 निट्स की अधिकतम चमक तक पहुंचता है.

OnePlus 13 vs iPhone 16 Pro Max: कैमरा 

oneplus 13 (ट्रिपल कैमरा सेटअप)

50MP प्राइमरी 

50MP अल्ट्रा वाइड 

50MP टेलीफोटो 

सेल्फी कैमरा: 32MP

iPhone 16 Pro Max  (ट्रिपल कैमरा सेटअप)

48MP प्राइमरी, 

48MP अल्ट्रा वाइड 

12MP टेलीफोटो

सेल्फी कैमरा: 12MP

OnePlus 13 vs iPhone 16 Pro Max: सॉफ्टवेयर और अपग्रेड्स

OnePlus 13 रन करता है OxygenOS 15 (Android 15 बेस्ड) पर और इसमें मिलते हैं 4 साल के OS अपग्रेड्स.

iPhone 16 Pro Max रन करता है iOS 18 पर, और इसमें मिलते हैं iOS 18.5 तक के अपग्रेड्स.

यह भी पढ़ें: CMF Phone 2 Pro vs Vivo T4 5G: ₹20,000 में कौन है असली हीरो? जानिए किसमें है ज्यादा दम

OnePlus 13 vs iPhone 16 Pro Max: बैटरी और परफॉर्मेंस

OnePlus 13 में मिलता है Qualcomm SM8750-AB Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर और 12GB से लेकर 24GB तक RAM का ऑप्शन है

iPhone 16 Pro Max में लगा है Apple A18 Pro प्रोसेसर, जिसमें 8GB का RAM मिलता है.

स्टोरेज की बात करें, तो दोनों ही स्मार्टफोन्स में 1TB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलती है.

बैटरी सेगमेंट में OnePlus 13 बाजी मार लेता है क्योंकि इसमें दी गई है 6000mAh की पावरफुल बैटरी और साथ में 100W फास्ट चार्जिंग. वहीं, iPhone 16 Pro Max में है 4685mAh बैटरी और 25W चार्जिंग सपोर्ट.

कौन पड़ रहा किस पर भारी 

वनप्लस 13 एक शानदार डिवाइस है और यह एक परफेक्ट Android अनुभव प्रदान करता है. यह एक किफायती पैकेज में डिजाइन से लेकर सॉफ्टवेयर तक एक दमदार स्मार्टफोन है. हालांकि, Apple भी पीछे नहीं है और भले ही यह कुछ बिंदुओं पर लड़खड़ा है, लेकिन जब आप डिवाइस खरीदते हैं तो आपको पता होता है कि आपको क्या मिल रहा है.

इस वनप्लस 13 बनाम iPhone 16 Pro Max बहस में, Apple का फ्लैगशिप मॉडल अभी भी साबित करता है कि यह सबसे बेहतर है. भले ही आपको इसके लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़े, लेकिन आपको एक ऐसा फोन मिलता है जो बेहतर तस्वीरें लेता है, AI सुविधाओं का एक ज्यादा मजबूत सेट और लंबे समय तक चलने वाला सॉफ्टवेयर सपोर्ट देता है.

यह भी पढ़ें: iQOO Neo 10 Review: धमाकेदार फीचर्स, दमदार प्रॉसेसर और 7000mAh बैटरी वाला नया स्मार्टफोन कितना दमदार?

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version