Oppo Reno 12 5G Series Review : ओप्पो ने अपनी प्रीमियम रेनो 12 सीरीज को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिये हैं. इसके तहत OPPO Reno12 5G और OPPO Reno12 Pro 5G स्मार्टफोन आये हैं.
ओप्पो रेनो 12 प्रो और रेनो 12 में 1,080×2,412 पिक्सल रेजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,200 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है.
ओप्पो रेनो 12 प्रो की स्क्रीन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन मिलती है, जबकि रेनो 12 कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i कोटिंग से लैस है.
दोनों स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 एनर्जी चिपसेट से लैस हैं और एंड्रॉयड 14 पर आधारित कलरOS 14.1 पर काम करते हैं.
ओप्पो रेनो 12 प्रो के रियर कैमरा सेटअप में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50MP का मुख्य कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 50MP का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
रेनो 12 में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 50MP का मुख्य, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल है. वीडियो चैट और सेल्फी के लिए यह 32MP का कैमरा से लैस है.
रेनो 12 5G सीरीज में लंबे बैकअप के लिए ओप्पो ने 80W सुपर VOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ कंपनी ने 5,000mAh का बड़ा बैटरी पैक दे रखा है.
भारत में ओप्पो रेनो 12 प्रो 5G की कीमत 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 36,999 रुपये और 12GB+512GB स्टोरेज मॉडल के लिए 40,999 रुपये रखी गई है. ओप्पो रेनो 12 5G की कीमत 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 32,999 रुपये निर्धारित की गई है. लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी छूट भी उपलब्ध कराएगी.
ओप्पो के नये फोन फ्लिपकार्ट और ओप्पो इंडिया वेबसाइट के जरिये बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. ओप्पो रेनो 12 प्रो को 18 जुलाई से स्पेस ब्राउन और सनसेट गोल्ड रंगों में खरीदा जा सकेगा. वहीं, रेनो 12 की बिक्री एस्ट्रो सिल्वर, मैट ब्राउन और सनसेट पीच रंगों में 25 जुलाई से शुरू होगी.
Moto G85 5G Review: 32MP सेल्फी कैमरा और 12GB रैम के साथ आया Motorola का सस्ता फोन
CMF Phone 1 Review: 16 हजार में CMF का पहला धांसू फोन, 50mp कैमरा और दमदार फीचर्स से लैस
OnePlus Nord CE4 Lite 5G Review: 20 हजार के बजट में कैसा है वनप्लस का यह फोन ?
Realme 15 Pro Review: ₹30,000 में धमाकेदार 7,000mAh बैटरी वाला स्टाइलिश स्मार्टफोन
Moto को पटखनी देने आया Vivo का फोन, बजट में मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स
Moto G86 Power कम बजट में मचा रहा धमाल, दे रहा 6720mAh का पावरहाउस बैटरी, धांसू प्रोसेसर और तगड़ा कैमरा भी
iQOO Z10R vs CMF Phone 2 Pro: ₹20 हजार की बजट में कौन पड़ रहा किस पर भारी? देखें फुल कम्पैरिजन