Samsung Galaxy S24 FE स्मार्टफोन भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो गया है. यह गैलेक्सी स्मार्टफोन AMOLED डिस्प्ले और Exynos 2200e प्रॉसेसर के साथ आया है. इस फोन में 50MP + 12MP + 8MP का ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है और यह फ्लैगशिप लेवल के कई फीचर्स से लैस है.
सैमसंग के इस स्मार्टफोन में एमोलेड डिस्प्ले, एग्जीनॉस प्रॉसेसर और एआई फीचर्स शामिल हैं. इसके साथ ही, यूजर्स को इस फोन पर 7 साल का सिक्योरिटी अपडेट भी मिलेगा. Galaxy S24 FE में सर्कल टू सर्च, जेनेरेटिव एडिट, पोर्ट्रेट स्टूडियो, एडिट सजेशन, लाइव ट्रांसलेशन और नोट असिस्टेंट जैसे कई AI फीचर्स दिये गए हैं.
Say hello to the new #GalaxyS24 FE. Packed with #GalaxyAI and our best #camera in the FE series yet, it’s made to spark your creativity and take your ideas to the next level. Pick a color that vibes with your style & make it your own. Know more: https://t.co/mAMLnJeubI #Samsung pic.twitter.com/siWrbdAJ2P
— Samsung India (@SamsungIndia) September 28, 2024
Galaxy S24 FE की लॉन्चिंग, कंपनी ने अपने X हैंडल से कंफर्म कर दी है और इसका प्री-ऑर्डर शुरू कर दिया है. सैमसंग का यह फोन साल की शुरुआत में लॉन्च हुए Galaxy S24 सीरीज का सबसे किफायती मॉडल है. फोन में Galaxy AI समेत कई तगड़े फीचर्स मिलते हैं.
Samsung Galaxy S24 FE के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस कैसे हैं?
सैमसंग का यह फ्लैगशिप गैलेक्सी स्मार्टफोन 6.7 इंच का FHD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले के साथ आया है. हैंडसेट का डिस्प्ले 1900 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास Victus का उपयोग किया गया है. यह फ्रंट और बैक पैनल दोनों जगह पर मौजूद है. एल्युमीनियम फ्रेम वाला यह फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है.
सैमसंग गैलेक्सी का यह लेटेस्ट फ्लैगशिप मॉडल Samsung Exynos 2400e प्रॉसेसर पर काम करता है. इसे 4700mAh की बैटरी पावर देती है, जो वायर्ड और वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट फीचर के साथ आता है. यह स्मार्टफोन Android 14 पर आधारित OneUI 6.0 पर काम करता है और इसमें Galaxy S24 सीरीज के अन्य मॉडल्स की तरह AI फीचर्स भी मिलते हैं.
Samsung Galaxy S24 FE के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है और इसमें 50MP का मेन वाइड एंगल कैमरा, 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 8MP का टेलीफोटो कैमरा शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट पैनल में 10MP का कैमरा भी मिला है.
Samsung Galaxy S24 FE की कीमत और उपलब्धता की बात
सैमसंग का यह फ्लैगशिप फोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में आया है. भारत में इस फोन के बेस मॉडल की कीमत 59,999 रुपये है. वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 65,999 रुपये में आया है. फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है. इसे भारत में तीन कलर ऑप्शंस- ब्लू, ग्रेफाइट और मिंट में पेश किया गया है. यह फोन आगामी 3 अक्टूबर से सेल के लिए उपलब्ध होगा.
Samsung Galaxy M55s 5G Review: 20 हजार का फोन, गजब कैमरा, दमदार बैटरी, तगड़ी सिक्योरिटी
Circle to Search: कंप्यूटर पर कर सकेंगे सैमसंग फोन वाला इस खास फीचर का इस्तेमाल, तरीका बड़ा आसान
20 हजार में लॉन्च होगा Samsung Galaxy M35 5G स्मार्टफोन, मिलेंगी बड़ी खूबियां
Samsung Galaxy M35 5G Review: 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाला सैमसंग का नया फोन कैसा है?
Realme 15 Pro Review: ₹30,000 में धमाकेदार 7,000mAh बैटरी वाला स्टाइलिश स्मार्टफोन
Moto को पटखनी देने आया Vivo का फोन, बजट में मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स
Moto G86 Power कम बजट में मचा रहा धमाल, दे रहा 6720mAh का पावरहाउस बैटरी, धांसू प्रोसेसर और तगड़ा कैमरा भी
iQOO Z10R vs CMF Phone 2 Pro: ₹20 हजार की बजट में कौन पड़ रहा किस पर भारी? देखें फुल कम्पैरिजन