बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करते हुए Xiaomi ने भारत में नया Redmi A5 लॉन्च कर दिया है. यह फोन उन यूजर्स के लिए है जो कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स चाहते हैं. 16 अप्रैल से यह फोन बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है.
Redmi A5 के शानदार फीचर्स:
- डिस्प्ले: 6.88-इंच HD+ स्क्रीन, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. इसमें 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है, जिससे आउटडोर में भी अच्छा व्यू मिलता है.
- डिज़ाइन: फोन को IP52 रेटिंग मिली है यानी यह स्प्लैश रेसिस्टेंट है. साथ ही इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.
- परफॉर्मेंस: फोन में Unisoc T7250 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 4GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. माइक्रोSD कार्ड की मदद से स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है.
बैटरी और चार्जिंग:
फोन में मिलती है 5,200mAh की बड़ी बैटरी, जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. अच्छी बात यह है कि चार्जर बॉक्स में ही दिया गया है.
यह भी पढ़ें: 8000 से कम कीमत में आया Vivo का चौचक फोन, खूबियां खुश कर देंगी
यह भी पढ़ें: Samsung से आधे दाम में Realme ने उतारे झामफाड़ फीचर्स वाले Ultra स्मार्टफोन्स
कैमरा सेटअप:
- रियर कैमरा: 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, जिसके साथ एक सेकेंडरी लेंस भी है (डेप्थ/मैक्रो यूज के लिए)
- फ्रंट कैमरा: 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, जो वीडियो कॉल और सोशल मीडिया के लिए बढ़िया है.
सॉफ्टवेयर सपोर्ट:
Redmi A5 Android 15 पर चलता है. Xiaomi ने इसके लिए 2 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट और 4 साल तक सिक्योरिटी पैच देने का वादा किया है.
Redmi A5 की कीमत
Redmi A5 की शुरुआती कीमत सिर्फ ₹6,499 रखी गई है, जिससे यह भारत के बजट यूजर्स के लिए बेहद आकर्षक ऑप्शन बन गया है.
यह भी पढ़ें: 7 हजार में iPhone 16 Pro जैसा स्मार्टफोन लायी यह देसी कंपनी, फीचर्स भी चकाचक
यह भी पढ़ें: भारत में चुपके से Realme 14 Pro Lite 5G ने मारी एंट्री, किफायती दाम में मिल रहे लाखों वाले फीचर्स
Realme 15 Pro Review: ₹30,000 में धमाकेदार 7,000mAh बैटरी वाला स्टाइलिश स्मार्टफोन
Moto को पटखनी देने आया Vivo का फोन, बजट में मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स
Moto G86 Power कम बजट में मचा रहा धमाल, दे रहा 6720mAh का पावरहाउस बैटरी, धांसू प्रोसेसर और तगड़ा कैमरा भी
iQOO Z10R vs CMF Phone 2 Pro: ₹20 हजार की बजट में कौन पड़ रहा किस पर भारी? देखें फुल कम्पैरिजन