Home Badi Khabar ईडी की पूछताछ के बाद तृणमूल कांग्रेस नेता अभिषेक बनर्जी ने अमित शाह के बेटे जय शाह को लेकर कह दी बड़ी बात

ईडी की पूछताछ के बाद तृणमूल कांग्रेस नेता अभिषेक बनर्जी ने अमित शाह के बेटे जय शाह को लेकर कह दी बड़ी बात

0
ईडी की पूछताछ के बाद तृणमूल कांग्रेस नेता अभिषेक बनर्जी ने अमित शाह के बेटे जय शाह को लेकर कह दी बड़ी बात
Kolkata: TMC MP Abhishek Banerjee interacts with media after appearing before the Enforcement Directorate for questioning in the alleged coal pilferage scam, in Kolkata, Friday, Sept. 2, 2022. (PTI Photo)(PTI09_02_2022_000202B)

पश्‍चिम बंगाल में अवैध कोयला खनन व तस्करी के मामले की जांच कर रही ईडी ने सांसद व तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी से शुक्रवार को तीसरी बार पूछताछ की. अभिषेक सुबह करीब 10.30 बजे सॉल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित इडी कार्यालय पहुंचे. उनसे पूछताछ करने के लिए नयी दिल्ली स्थित इडी मुख्यालय से सहायक निदेशक रैंक के पांच अधिकारी भी यहां आये थे. पूछताछ के साथ ही अभिषेक का लिखित बयान भी लिया गया. पूछताछ की पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गयी. तृणमूल सांसद से करीब सात घंटे तक पूछताछ की गयी.

तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को आड़े हाथ लिया और कहा कि “हिम्मत” है तो साबित करें कि मैं दोषी हूं. अभिषेक बनर्जी ने केवल अमित शाह पर ही हमला नहीं किया बल्‍कि उनके बेटे जय शाह पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिता राष्ट्र को राष्ट्रवाद सिखाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनके बेटे ने पिछले दिनों क्रिकेट मैच में भारत द्वारा पाकिस्तान को हराने के बाद राष्ट्रीय ध्वज को छूने से इनकार कर दिया.

भाजपा कर रही है केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग

अभिषेक बनर्जी आगे कहा कि केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल केवल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का विरोध करने वाली पार्टियों के खिलाफ किया जा रहा है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि गैर-भाजपा शासित राज्यों में सरकारों को राजनीतिक लड़ाई लड़े बिना हटाया जा सके. उन्होंने उदाहरण के तौर पर बिहार, झारखंड और महाराष्ट्र का नाम लिया.

Also Read: ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी से ईडी ने 7 घंटे तक की पूछताछ, जानें पूरा मामला
क्या-क्या सवाल पूछे गये

सूत्रों के अनुसार, ईडी अधिकारियों ने अभिषेक से मनी लॉड्रिंग से संबंधित सवाल भी पूछे. इनमें कोयला तस्करी के रुपये विदेश भेजने सहित अन्य प्रश्न शामिल थे. अधिकारियों ने पूछा कि मनी लॉड्रिंग हुई है या नहीं? क्या विदेश पैसे भेजे गये हैं? कोयला तस्करी के पैसे कहां-कहां गये और कौन-कौन इसमें संलिप्त हैं? क्या इसमें राजनीतिक संपर्क था? तृणमूल नेता से यह भी पूछा गया कि इस मामले के मुख्य आरोपी अनूप माजी उर्फ लाला और फरार आरोपी व तृणमूल के पूर्व नेता विनय मिश्रा से उनका क्या संबंध रहा है? सूत्रों के अनुसार, ईडी अधिकारियों ने श्री बनर्जी से उनकी पत्नी रुजिरा से उनके बैंकॉक के बैंक अकाउंट में हुए लेन-देन से संबंधित सवाल भी पूछे. ईडी अधिकारियों को लेन-देन से संबंधित कुछ दस्तावेज भी मिले हैं, जिनसे संबंधित प्रश्नों के जवाब भी जानने की कोशिश की गयी. हालांकि, तृणमूल सांसद से की गयी पूछताछ के बारे में ईडी के अधिकारियों ने आधिकारिक तौर पर फिलहाल कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.

क्या है मामला

यह जांच वर्ष 2020 में करोड़ों रुपये के कोयला चोरी घोटाले के मामले में सीबीआइ द्वारा दर्ज प्राथमिकी से जुड़ी है. सीबीआइ ने ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) की खदानों से अवैध कोयला खनन व तस्करी को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की. बाद में इस मामले की ईडी भी जांच करने लगी. इस मामले में इडी तृणमूल नेता अभिषेक बनर्जी से दो बार व उनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी से एक बार पूछताछ कर चुकी है. पांच सितंबर को इसी मामले की जांच के सिलसिले में इडी ने सांसद अभिषेक बनर्जी की साली मेनका गंभीर को भी पूछताछ के लिए तलब किया था.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version