
कानपुरः चकेरी एयरपोर्ट के नए टर्मिनल की सुरक्षा में सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) के 150 जवान तैनात होंगे. नए टर्मिनल के प्रस्तावित उद्घाटन से पहले इन जवानों की तैनाती कर दी जाएगी. इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सीआईएसएफ के मुख्यालय को पत्र भेजा है. बीसीए की लखनऊ से आई क्षेत्रीय टीम ने सुरक्षा स्टाफ बढ़ाने की संस्तुति की थी. जिसके बाद CISF को जवान बढ़ाने के लिए पत्र भेजा गया था. अभी पुराने एयरपोर्ट पर करीब 70 जवानों की आठ-आठ घंटों की तैनाती होती है.
चप्पे चप्पे पर लगेंगे कैमरे
बीसीए की टीम इसी महीने दोबारा निरीक्षण करने चकेरी आएगी. इसमें एयरपोर्ट परिसर और उसकी परिधि में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच होगी, उनकी गुणवत्ता और संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए जाने की उम्मीद है. 2800 मीटर का बड़ा रनवे होने से सीसीटीवी कैमरों से पूरा रनवे कवर होना चाहिए. इसके अलावा परिसर के हर चप्पे चप्पे की रिकॉर्डिंग और उसका डाटा बेस की समीक्षा की जानी है.
चकेरी एयरपोर्ट के नए टर्मिनल की सुरक्षा के मद्देनजर जैसे ही रनवे से होते हुए फ्लाइट टैक्सी लिंकवे पर पहुंचेगी तो उसका गेट बंद हो जाएगा. मंशा है कि कोई आपत्तिजनक चीज मुख्य रनवे तक न पहुंच पाए. इस वजह से ही पुराने एयरपोर्ट की चारदीवारी तोड़कर गेट लगाया गया है. इस गेट से ही फ्लाइट टैक्सी लिंकवे से होते हुए एपरान में पहुंचेगी. इसमें सवार यात्री वहीं पर उतरने के बाद गंतव्य को जाएंगे.
26 मई को होगा उद्घाटन
बता दें कि कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का 26 मई को लोकार्पण होगा. इस समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी वर्चुअली माध्यम से जुड़ने की संभावना है. कानपुर मेट्रो के लोकार्पण के दिन प्रधानमंत्री का विशेष विमान मौसम खराब होने के कारण नहीं उड़ सका था. तब उनको सड़क मार्ग से लखनऊ जाना पड़ा था.और वहां से वह विमान में सवार हो सके थे.
रिपोर्ट: आयुष तिवारी