Home Badi Khabar यूपी के मैनपुरी में सुहागरात के अगले ही दिन दूल्हे की करंट लगने से मौत, खुशियों के बीच घर में पसरा मातम

यूपी के मैनपुरी में सुहागरात के अगले ही दिन दूल्हे की करंट लगने से मौत, खुशियों के बीच घर में पसरा मातम

0
यूपी के मैनपुरी में सुहागरात के अगले ही दिन दूल्हे की करंट लगने से मौत, खुशियों के बीच घर में पसरा मातम

Agra : यूपी के मैनपुरी जिले में सुहागरात के अगले दिन दूल्हे की करंट लगने से मौत हो गई. जिस घर में मंगल गीत गाए जा रहे थे, वहीं अब मातम पसरा हुआ है. दूल्हे की मौत की खबर सुनकर दुल्हन बेहोश हो गई और जब होश आया तो बस एक ही बात पूछने लगी मेरी क्या गलती थी ऐसा मेरे साथ क्यों हुआ. घटना की सूचना मिलते ही दुल्हन के मायके वाले भी मौके पर पहुंच गए.

दरअलस, थाना करहल क्षेत्र के नगला कंस गांव निवासी जनवेद के पुत्र सोनू 21 वर्ष की शादी किशनी थाना क्षेत्र के नगला सदा सौज गांव निवासी आरती के साथ तय हुई थी. 11 मई को किशनी के हनुमानगढ़ी स्थित एक मैरिज होम में धूमधाम से दोनों की शादी संपन्न हो गई और इसके बाद 12 मई को ससुराल वाले बहू को विदा कराकर घर ले गए. बहू के घर पर आने पर स्वागत सत्कार हुआ और घर में मंगल गीत गाए जाने लगे. आस पड़ोस की महिलाएं बहू को देखने के लिए घर में आने लगी पूरे घर में खुशी का माहौल था और रिश्तेदार भी मौजूद थे.

इनवर्टर का तार लगाने के दौरान लगा दूल्हे को करंट

सुहागरात के अगले दिन शनिवार को दूल्हा सोनू घर में मौजूद इनवर्टर का तार लगा रहा था. इसी दौरान उसे करंट लग गया और वह बेहोश होकर गिर पड़ा. सोनू के बेहोश होने पर घरवाले उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज सैफई ले गए. जहां डॉक्टरों ने सोनू को मृत घोषित कर दिया. सोनू के मौत की खबर सुनते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई.

शादी वाले जिस घर में खुशियां मनाई जा रही थी मंगल गीत गाए जा रहे थे उसी घर में पलक झपकते ही मातम पसर गया. पोस्टमार्टम के बाद सोनू के शव को गांव लाया गया और रविवार को गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. सोनू की पत्नी आरती रोते हुए बस एक ही बात कह रही है. मेरी क्या गलती थी ऐसा मेरे साथ क्यों हुआ अभी तो हमने सही से बात भी नहीं की थी.

रिपोर्ट- राघवेंद्र, आगरा

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version