Home Badi Khabar कानपुर के नये एयरपोर्ट का उद्घाटन, फाइटर जेट भी उतर सकेंगे, सीएम योगी और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने काटा फीता

कानपुर के नये एयरपोर्ट का उद्घाटन, फाइटर जेट भी उतर सकेंगे, सीएम योगी और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने काटा फीता

0
कानपुर के नये एयरपोर्ट का उद्घाटन, फाइटर जेट भी उतर सकेंगे, सीएम योगी और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने काटा फीता

कानपुर: कानपुर में नये एयरपोर्ट का उद्घाटन सीएम योगी आदित्यनाथ और सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को किया. इस एयरपोर्ट पर फाइटर जेट भी उतर सकेंगे. इस मौके पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कानपुर को पंतनगर, अलीगढ़, मुरादाबाद और श्रावस्ती के साथ जोड़ने की हमारी योजना है.

जल्द ही दिल्ली से जुड़ेगा कानपुर 

कानपुर के नए एयरपोर्ट टर्मिनल भवन के उद्घाटन के मौके पर भारत सरकार के नागर विमानन मंत्री (Civil Aviation Minister) ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कानपुर के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि जल्द ही इस शहर को राजधानी दिल्ली से जोड़ने के लिए कदम उठाया जाएगा. अभी हमने 59 नए रूट घोषित किए हैं और भविष्य में 122 नए रूट घोषित किए जाएंगे.

Also Read: Kanpur News: सिविल टर्मिनल का शुभारंभ कानपुर में एक नए युग का सूत्रपातः सीएम योगी
तीन साल में 11 और एयरपोर्ट मिलेंगे यूपी को

सिंधिया ने कहा कि प्रदेश में आज 11 हवाई अड्डे हैं. आने वाले तीन साल में 11 अतिरिक्त हवाई अड्डों की हम शुरुआत करेंगे.कुल 22 हवाई अड्डे उत्तर प्रदेश में स्थापित किए जाएंगे. चित्रकूट हो, मुरादाबाद हो, झांसी हो,गाजीपुर हो, अलीगढ़ हो, आजमगढ़ हो, सहारनपुर हो या श्रावस्ती, इन सभी जगहों पर एयरपोर्ट की सुविधा दी जाएगी.

प्रतिवर्ष 10 लाख यात्री कर सकेंगे इस टर्मिनल का इस्तेमाल

सिविल एविएशन मिनिस्टर ने कहा कि कानपुर के लोगों की आंखों में एक नई चमक दिख रही है. इस चमक के पीछे दो कारण हैं. पहला, अभी जो नगर निकाय चुनाव हुए उसमें उत्तर प्रदेश की डबल इंजन सरकार अब ट्रिपल इंजन सरकार में परिवर्तित हो चुकी है. दूसरा कारण, कानपुर में बहुप्रतीक्षित एयरपोर्ट के विस्तृतीकरण और आधुनिकीकरण की जो मांग थी, उसे आज पूरा करते हुए नया एयरपोर्ट टर्मिनल जनता को समर्पित किया जा रहा है.

वअंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट संचालित

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 5 अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट संचालित हो रहे हैं. आने वाले समय में जेवर और अयोध्या भी इससे जुड़ेंगे. कानपुर में 16 गुना बढ़कर 65 हजार स्क्वायर फीट के एयरपोर्ट का उद्घाटन हुआ है. आने वाले समय में जिस टर्मिनल से केवल 3 हजार लोग गुजरते थे, वहीं अब प्रतिवर्ष 10 लाख यात्री इस टर्मिनल से अपने आवागमन की सुविधा तय कर पाएंगे. ये सुविधा सिर्फ कानपुर नहीं बल्कि आसपास के 8 जिलों को प्रभावित करेगी.

600 प्रतिशत बढ़ा कानपुर में विमानों का आवागमन

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्व की सरकारों से तुलना करते हुए कहा कि जिस कानपुर में पूर्व सरकार के समय में 2014 में हर हफ्ते केवल चार विमानों का आवागमन होता था. वहीं आज 600 प्रतिशत बढ़कर 28 विमानों का आवागमन होता है. आगरा में 2014 में केवल 10 विमान प्रति हफ्ता आवागमन होता था, वहीं आज 240 प्रतिशत वृद्धि के आधार पर 34 विमानों का आवागमन होता है.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version