Home Badi Khabar Jharkhand News: सड़क हादसे में मजदूर की मौत, गिरिडीह-जमुआ मुख्य मार्ग किया जाम, मुआवजे की कर रहे थे मांग

Jharkhand News: सड़क हादसे में मजदूर की मौत, गिरिडीह-जमुआ मुख्य मार्ग किया जाम, मुआवजे की कर रहे थे मांग

0
Jharkhand News: सड़क हादसे में मजदूर की मौत, गिरिडीह-जमुआ मुख्य मार्ग किया जाम, मुआवजे की कर रहे थे मांग

Jharkhand News: झारखंड के गिरिडीह जिले के पचंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर में रेड चिल्ली के सामने अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गयी. मृतक की पहचान पचंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत हंडाडीह निवासी भोला यादव (42 वर्षीय) के रूप में हुई है. घटना के बाद काफी संख्या में आसपास के लोग और मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और हंगामा करना शुरू कर दिया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने गिरिडीह-जमुआ मार्ग जाम कर टायर जलाकर विरोध जताया. आक्रोशित लोग मुआवजे की मांग पर अड़े थे.

सड़क हादसे में मजदूर की मौत की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने के बाद पचंबा थाना प्रभारी नीतीश कुमार सदलबल मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने में जुट गए, लेकिन मौत से आक्रोशित लोग मुआवजे की मांग को लेकर जिद पर अड़ गये और गिरिडीह-जमुआ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इस दौरान टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन मौत से गुस्साये लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड में सीओ पर जानलेवा हमला, कोरोना टीकाकरण को लेकर कर रहे थे जागरूक, आरोपी फरार

मौत के बाद सड़क पर उतरे आक्रोशित लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस प्रशासन और आक्रोशित लोगों के बीच हल्की नोक-झोंक भी हो गयी. कड़ी मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को समझाया गया और जाम हटाया गया. इसके बाद आवागमन सामान्य हुआ. इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Also Read: Jharkhand News:वृक्षों को रक्षासूत्र बांधकर बोले सिद्धार्थ त्रिपाठी, झारखंड ग्रामीण विकास का मॉडल है सिमरकुंडी

रिपोर्ट: मृणाल कुमार

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version