Home Badi Khabar शिल्‍पा शेट्टी ब्‍लैक ड्रेस में दिखीं बेहद बोल्‍ड, हाई हील्स ने खींचा ध्‍यान, कीमत जानकर हैरान रह जाएंगे आप

शिल्‍पा शेट्टी ब्‍लैक ड्रेस में दिखीं बेहद बोल्‍ड, हाई हील्स ने खींचा ध्‍यान, कीमत जानकर हैरान रह जाएंगे आप

0
शिल्‍पा शेट्टी ब्‍लैक ड्रेस में दिखीं बेहद बोल्‍ड, हाई हील्स ने खींचा ध्‍यान, कीमत जानकर हैरान रह जाएंगे आप

एक्‍ट्रेस शिल्‍पा शेट्टी ने केवल अपनी फिटनेस की वजह से बल्कि अपने स्‍टाइल को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. फिलहाल एक्‍ट्रेस फिल्‍मों से दूर है, लेकिन जल्‍द ही वह कमबैक करने को तैयार है. छरहरी काया की मालकिन शिल्‍पा शेट्टी कुंद्रा किसी भी महफिल में लाइमलाइट चुराना बखूबी जानती हैं. वह अपने आउटफिट्स और फैशन की वजह से अक्‍सर चर्चा में रहती हैं, लेकिन इस बार उनकी लाइमलाइट में आने की वजह उनकी ब्‍लैक हाई हिल्‍स है.

शिल्पा शेट्टी की कुछ तसवीरें वायरल हो रही है. इस दौरान वह सेंट लॉरेंट ओपियम 110 मिमी (Saint Laurent Opyum 110mm) की सैंडल में नजर आईं. वह ब्‍लैक आउटफिट में बेहद खूबसूरत नजर आई. अब हिल्‍स की कीमत भी सामने आ गई है जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. इस स्‍टाइलिश हाई हिल्‍स की कीमत $2,167 (भारतीय मुद्रा के अनुसार 1,59,743 रुपये) है.

शिल्‍पा शेट्टी ब्‍लैक ड्रेस में दिखीं बेहद बोल्‍ड, हाई हील्स ने खींचा ध्‍यान, कीमत जानकर हैरान रह जाएंगे आप 5

ब्‍लैक कलर की इस सैंडल को अक्षरों के साथ सजाया गया है और एंकल के पास एडजेस्‍टेबल एंकल स्‍ट्रैप दिया गया है. बता दें कि एक्‍ट्रेस के पास महंगे डिजाइनर आउटफिट्स, बैग्स और हिल्‍स के शानदार कलेक्‍शन है. उन्‍होंने अपने पति राज कुंद्रा के साथ भी पैपराजी को पोज दिए. साड़ी से लेकर रफल्ड टॉप, एथनिक से लेकर मॉडर्न आउटफिट तक,वह हर बार अपने लुक्‍स से लोगों को आकर्षित कर लेती हैं.

शिल्‍पा शेट्टी ब्‍लैक ड्रेस में दिखीं बेहद बोल्‍ड, हाई हील्स ने खींचा ध्‍यान, कीमत जानकर हैरान रह जाएंगे आप 6

बता दें कि शिल्‍पा शेट्टी ने साल 2009 में लंदन बेस्ड बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी की है. शिल्‍पा ने इसी साल की शुरुआत में सरोगेसी के जरिए अपनी बेटी समिशा का स्वागत किया था. पिंकविला को दिए एक इंटरव्‍यू में उन्‍होंने बताया था, ‘वियान के बाद, मैं काफी समय दूसरे बच्‍चे के लिए कोशिश कर रही थी. लेकिन मैं APLA (Antiphospholipid antibodies) नामक एक ऑटो इम्यून बीमारी से पीड़ित थी और हर बार जब मैं गर्भवती हो जाती थी, तब यह बीमारी एक्टिव हो जाती थी. इसलिए कई बार मेरा मिसकैरेज हुआ, इस वजह से हमने सेरोगेसी का रास्‍ता अपनाया.’

शिल्‍पा शेट्टी ब्‍लैक ड्रेस में दिखीं बेहद बोल्‍ड, हाई हील्स ने खींचा ध्‍यान, कीमत जानकर हैरान रह जाएंगे आप 7
Also Read: ‘Kundali Bhagya’ की प्रीता व्‍हाइट ड्रेस में दिखीं बेहद बोल्‍ड, वायरल हो रही ये तसवीरें

शिल्पा ने खत्म की निकम्मा की शूटिंग

करीब 14 सालों बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहीं शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म निकम्मा की शूटिंग खत्म की है. इस फिल्म से अभिनेत्री भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यू दस्सानी और शर्ली सेठीया भी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है. शिल्पा 13 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करेंगी.

Posted By : Budhmani Minj

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version