3.0 कैबिनेट में टीडीपी के होंगे कितने मंत्री, टीडीपी नेता ने किया ट्वीट

नरेंद्र मोदी के साथ कैबिनेट में मंत्रियों के नामों की चर्चा हर ओर हो रही है. ऐसे में टीडीपी नेता ने ट्वीट कर मंत्रियों की लिस्ट जारी की है.

By Raj Lakshmi | June 9, 2024 12:43 PM
an image

नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे. इसे लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है. इन तैयारियों के बीच चारों ओर चर्चा है तो मंत्रीमंडल की. आखिर पीएम मोदी के मंत्रीमंडल में किन चेहरों को जगह दी जायेगी. इन चर्चाओं के बीच टीडीप के नेता की ओर से दो नामों की पुष्टी की जा रही है. जी हां, टीडीपी के नेता ने एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए टीडीपी के दो नेताओं का नाम कंफर्म किया है. टीडीपी को मोदी 3.0 मंत्रिपरिषद में एक कैबिनेट और एक राज्य मंत्री का बर्थ मिला है. तीन बार के सांसद राम मोहन नायडू टीडीपी कोटे से नवगठित केंद्रीय मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री होंगे और पी चन्द्रशेखर पेम्मासानी राज्य मंत्री होंगे. एक्स पर दोनों के साथ ही अपनी तस्वीर साझा करते हुए टीडीपी के नेता जयदेव गल्ला ने लिखा कि ‘नई एनडीए सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में नाम की पुष्टि होने पर मेरे युवा मित्र राम मोहन को बधाई. आपकी ईमानदारी और विनम्र स्वभाव निश्चित रूप से देश के विकास में सहायक सिद्ध होगा. नई भूमिका के लिए आपको शुभकामनाएं.’ राम मोहन नायडू टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू के करीबी सहयोगी हैं. वह लोकसभा में श्रीकाकुलम ससंदीय निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version