सिंदरी (धनबाद), अजय कुमार उपाध्याय : धनबाद जिले के झरिया थाना क्षेत्र में निरंजन तांती और धनंजय यादव हत्याकांड में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से महिला सहित तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तीनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है. बता दें कि 19 जनवरी, 2023 को धनंजय यादव गुट और रामबाबू धिक्कार गुट में खूनी संघर्ष हुआ था. इसमें निरंजन तांती की मौत हुई थी. वहीं, एक अगस्त, 2023 को धनंजय यादव के घर में घुसकर हत्या की गई थी. इसकी जानकारी एसडीपीओ अभिषेक कुमार ने दी. कहा कि झरिया थाना में दर्ज कांड संख्या 23/23 के मामले में निरंजन तांती हत्या मामले में नामजद आरोपी कैलाश धिक्कार (40 वर्ष), करण धिक्कार (19 वर्ष) और मुख्य आरोपी रामबाबू धिक्कार की बहन दुखहरनी देवी (35 वर्ष) को उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से गिरफ्तार किया गया.
Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल
Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO
Viral Video: शेरनी पर लकड़बग्घों का हमला, ‘सुपरमैन’ की तरह एंट्री मार शेर ने मचाई खलबली, देखें वीडियो
Viral Video: नल के ऊपर चढ़कर नहाते दिखा सांप, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश