मध्यप्रदेश में ‘अनोखी शादी’, 70 साल के दूल्हे ने थामा 55 साल की दुल्हन का हाथ

मध्यप्रदेश से एक घटना सामने आई है. इसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. दरअसल, मध्य प्रदेश के भूराखेड़ी गांव में दिलचस्प शादी हुई. एक बुजुर्ग अस्पताल में इलाज करा रहे थे. इसी दौरान उन्हें एक वृद्ध महिला से प्रेम हो गया. घरवालों को जब पता लगा तो सभी ने राजी-खुशी उनकी शादी करा दी. खास बात यह है कि दूल्हे की उम्र 70 साल जबकि, दुल्हन की उम्र 55 साल थी. दरअसल, 70 साल के ओमकार सिंह जिला अस्पताल में इलाज करा रहे थे. इलाज के दौरान ही उनकी मुलाकात 55 साल की गुड्डीबाई से हुई. तीन दिनों की मुलाकात के बाद दोनों ने अपनी बची हुई जिंदगी एक साथ गुजारने का फैसला लिया. इसके बाद चार बेटे के पिता ओमकार सिंह गुड्डीबाई को ऑटो से घर ले लाए. उन्होंने बच्चों के सामने साथ रहने की बात कही. इसके बाद गांव वालों और ओमकार सिंह के बेटे और बहुओं ने उनकी शादी कराने का फैसला किया. शादी में शानदार जश्न का आयोजन किया गया. सभी लोग जमकर नाचे और वर-वधू को बधाई भी दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2020 5:09 PM
feature

मध्यप्रदेश से एक घटना सामने आई है. इसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. दरअसल, मध्य प्रदेश के भूराखेड़ी गांव में दिलचस्प शादी हुई. एक बुजुर्ग अस्पताल में इलाज करा रहे थे. इसी दौरान उन्हें एक वृद्ध महिला से प्रेम हो गया. घरवालों को जब पता लगा तो सभी ने राजी-खुशी उनकी शादी करा दी. खास बात यह है कि दूल्हे की उम्र 70 साल जबकि, दुल्हन की उम्र 55 साल थी. दरअसल, 70 साल के ओमकार सिंह जिला अस्पताल में इलाज करा रहे थे. इलाज के दौरान ही उनकी मुलाकात 55 साल की गुड्डीबाई से हुई. तीन दिनों की मुलाकात के बाद दोनों ने अपनी बची हुई जिंदगी एक साथ गुजारने का फैसला लिया. इसके बाद चार बेटे के पिता ओमकार सिंह गुड्डीबाई को ऑटो से घर ले लाए. उन्होंने बच्चों के सामने साथ रहने की बात कही. इसके बाद गांव वालों और ओमकार सिंह के बेटे और बहुओं ने उनकी शादी कराने का फैसला किया. शादी में शानदार जश्न का आयोजन किया गया. सभी लोग जमकर नाचे और वर-वधू को बधाई भी दी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version