Agra News: पुस्तक मेले में अजब-गजब किताब, जो न कभी भरती है और ना ही फटती है

Agra News: आपके घर में बच्चे कॉपी किताब तो जरूर रखते हैं. ऐसे में अभिवावकों के सामने यह समस्या भी आती है कि बच्चे अक्सर उन कॉपी, किताब को फाड़ देते हैं. या फिर जल्दी ही होमवर्क के चलते बच्चों की कॉपी किताब भर जाती है.

By Rajneesh Yadav | November 30, 2023 5:23 PM
an image

Agra News: आपके घर में बच्चे कॉपी किताब तो जरूर रखते हैं. ऐसे में अभिवावकों के सामने यह समस्या भी आती है कि बच्चे अक्सर उन कॉपी, किताब को फाड़ देते हैं. या फिर जल्दी ही होमवर्क के चलते बच्चों की कॉपी किताब भर जाती है. लेकिन आगरा में लगे साहित्य मेले में आपको ऐसी कॉपी और किताब मिलेगी जो ना कभी भरती है, ना फटती है और पानी से भीगने के बावजूद भी गलती नहीं है. जी हां हम बात कर रहे हैं जीआईसी ग्राउंड में साहित्य अकादमी द्वारा लगाए गए पुस्तक मेले की. इस पुस्तक मेले में वैसे तो कई सारी किताबें और कॉपियों की स्टाल लगी हुई है. जहां आपको हर तरह के साहित्य के बारे में जानकारी मिलेगी.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version