Ira Khan Wedding: मेहंदी फंक्शन में जमकर नाचे दूल्हे राजा नूपुर, आयरा को दिया ये सरप्राइज, VIDEO

आयरा खान-नूपुर शिखारे की मेहंदी सेरेमनी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसमें जहां आयरा बेज कलर के लहंगे में काफी खूबसूरत लग रही हैं. वहीं नूपुर भी स्मार्टी लुक में धमाकेदार डांस करते दिखाई दे रहे हैं.

By Ashish Lata | January 9, 2024 12:30 PM
an image

आयरा खान और नूपुर शिखारे ने मुंबई में रजिस्टर्ड शादी की थी. दोनों की वेडिंग फोटोज काफी वायरल हुए थे. इस जश्न में आमिर खान ने खूब महफिल जमाई और अपने ब्लॉकबस्टर गानों पर डांस किया. शादी की कई तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. अब उदयपुर में आयरा और नुपुर की प्री वेडिंग शुरू हो गई है. बीते दिनों मेहंदी फंक्शन हुआ. जिसमें आयरा ने अपने दुल्हे के लिए भर-भरकर मेहंदी लगवाई और जमकर डांस किया. वहीं नूपुर ने फिटनेस फ्रीक होते हुए पहले वर्कआउट किया, बाद में जमकर थिरके. फैंस ये वीडियोज देखकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हो रहे हैं. नूपुर शिखारे की इंस्टाग्राम स्टोरीज में मेहंदी की रस्मों की कई तसवीरें शेयर की. फंक्शन के लिए आयरा ने बेज और ऑफ व्हाइट रंग का लहंगा पहना था. इसे उन्होंने हल्के सुनहरे और मोती की ज्वेलरी के साथ पेयरअप किया. इधर नूपुर शर्ट और ट्राउजर के कॉम्बो के साथ कॉन्ट्रास्टिंग वेस्टकोट में थे. नूपुर ने ताज लेक पैलेस में आयोजित मेहंदी सेरेमनी में फूलों की सजावट, छतरियों और डेकोरेशन की झलकियां भी फैंस के साथ शेयर की. उदयपुर में शादी के जश्न में आयरा के बड़े भाई जुनैद खान, आमिर खान की दूसरी पूर्व पत्नी किरण राव और उनके बेटे आजाद राव खान के साथ-साथ आयरा के चचेरे भाई जैन मैरी खान और अभिनेता मिथिला पालकर सहित पूरा खान परिवार एक साथ आया है. शादी का कार्यक्रम, मेहंदी समारोह के बाद नाइट डिनर और पायजामा पार्टी होगी. संगीत कार्यक्रम आज होगी. जिसके बाद बुधवार को ये कपल सात फेरे लेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version