उत्तराखंड के चंपावत जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में 13 लोगों के मारे जाने की खबर है. चंपावत जिले के डांडा क्षेत्र में सोमवार रात बरात से लौट रहा एक वाहन खाई में गिर गई. सड़क हादसे की सूचना के बाद पुलिस व रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंची. 13 शवों को खाई से बाहर निकाला जा चुका है.
दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल
दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं जिन्हें इलाक के लिए जिला अस्पताल लाया गया है. क्षमता से अधिक सवारी होने से दुर्घटना की आशंका व्यक्त की जा रही है. हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. मृतकों में चार महिलाएं और एक पांच साल की बच्ची भी शामिल है। जबकि गंभीर रूप से घायल चालक तथा एक अन्य व्यक्ति का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है.
खाई काफी गहरी होने के कारण शवों को सड़क तक पहुंचाने में दिक्कत
खाई काफी गहरी होने के कारण शवों को सड़क तक पहुंचाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को डांडा कनकनई क्षेत्र से एक बारात टनकपुर के एक धर्मशाला में गई थी. रात को लौटते वक्त बारात का वाहन बूडम के समीप गहरी खाई में जा गिरा.
हादसा रात करीब 12 बजे के आसपास हुआ होगा
हादसा रात करीब 12 बजे के आसपास हुआ होगा. वाहन में करीब 13 लोग सवार थे. हादसे के बाद वाहन चालक व एक बारात घायल अवस्था में किसी तरह सड़क तक पहुंचे और आसपास के ग्रामीणों को हादसे की जानकारी दी. इसके बाद लोगों ने पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी.पुलिस को लगभग तीन बजे इसकी जानकारी मिली जिसके बाद पुलिस टीमें व अन्य बचाव दल मौके के लिए रवाना हुए.
Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल
Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO
Viral Video: शेरनी पर लकड़बग्घों का हमला, ‘सुपरमैन’ की तरह एंट्री मार शेर ने मचाई खलबली, देखें वीडियो
Viral Video: नल के ऊपर चढ़कर नहाते दिखा सांप, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश