Aero India Show: भारतीय नौसेना ‘एयरो इंडिया 2025’ के 15वें संस्करण में अपनी शक्ति और तकनीकी प्रगति का प्रदर्शन करेगी, जिसमें मिग-29के, सीकिंग 42बी, पोत रोधी हेलीकॉप्टर समेत कई नौसैनिक विमान और उपकरण प्रदर्शित किए जाएंगे. इस कार्यक्रम में नौसेना हल्के लड़ाकू विमान (नौसेना) का भी प्रदर्शन किया जा रहा. जिसे वैमानिकी विकास प्रतिष्ठान (ADA) ने डिजाइन किया है और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने निर्मित किया है. यह विमान भारतीय नौसेना की एयर पावर को और मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण कदम है.
संबंधित खबर
और खबरें