फिल्म निर्माता अनिल शर्मा ने खुलासा किया है कि गदर 2 की टीम का माननाहै कि गदर 2 का हथौड़ा वाला सीन कई फिल्मों में अजमाया जा सकता था, लेकिन वो इसमें अच्छे भी लग सकते थे. अनिल शर्मा ने अब इंटरव्यू में कहा, हालांकि, टीम को यकीन है कि जिस तरह से सनी देओल ने दृश्य में अभिनय किया था, वैसा कोई भी नहीं कर सकता था. चर्चित सीन के बारे में बोलते हुए, अनिल ने कहा कि वह अपने मेबर्स के 10-15 लोगों की एक टीम के साथ बैठे थे और हथौड़ा वाला सीन पर चर्चा कर रहे थे. मैंने उनसे पूछा, ‘जो बॉलीवुड और साउथ के बड़े-बड़े हीरो हैं, वो ये सीन करते तो कैसा लगता?’ उन्होंने एकमत से कहा, ‘वो लोग करते’ तो भी अच्छा लगता, लेकिन जैसे सनी सर लग रहे हैं, वैसा कोई नहीं लगता.” गदर 2 में सनी को अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा के साथ फिर से जोड़ा गया है, जो नई फिल्म में सकीना और जीते की अपनी भूमिकाओं को दोहराते हैं. सनी भी पहली फिल्म गदर: एक प्रेम कथा से तारा सिंह के अपने अवतार में वापस आ गए हैं. दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर ने फिल्म में अपनी आवाज दी है.
Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल
Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO
Viral Video: शेरनी पर लकड़बग्घों का हमला, ‘सुपरमैन’ की तरह एंट्री मार शेर ने मचाई खलबली, देखें वीडियो
Viral Video: नल के ऊपर चढ़कर नहाते दिखा सांप, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश