Viral Video: दिल्ली विधानसभा इलेक्शन के परिणाम घोषित होने के बाद से ही कई राजनेताओं के वीडियो सामने आ रहे हैं. जहां कई नेता अपने जीत का जश्न मनाते दिखे, तो वही कई इलेक्शन के परिणाम से हताश इमोशनल होते दिखे. इस बीच एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज अपने समर्थको के बीच बातचीत के दौरान रोते हुए देखे जा रहें है. भारद्वाज ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से चुनाव में खड़े हुए थे, जिन्हें भाजपा की नेता शिखा राय ने हरा दिया है. इसके बाद जब वे अपने समर्थकों के बीच पहुंचे तो उन्हें भावुक होते देखा गया, उनकी आंखों में भी आंसू आ गए. वहां मौजूद उनके समर्थक नारे देकर उनका मनोबल बढाते वीडियो में नजर आ रहे हैं. इसके बाद वह किसी तरह अपने आंसू को रोक कर कहते है ‘ मैं तो बहुत खुश था लेकिन आप लोगों की आंखों में आंसू देख कर इमोशनल हो रहा हूं.’ सौरभ भारद्वाज पहले भी तीन बार ग्रेटर कैलाश के विधायक रहे चुके है. चुनाव के दौरान भी काफी सक्रिय थे, जिसके कारण पार्टी और ‘आप’ समर्थकों को उनसे काफी उम्मीदें थी. वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर उनके समर्थकों ने उन्हें मजबूती से आगे बढ़ने का संदेश दिया है. वीडियो को देखे @prawasitv के X अकाउंट पर.
संबंधित खबर
और खबरें