World Cup 2023: टीम इंडिया की हार के बाद लोगों ने घर के बाहर फोड़ा टीवी, सड़क पर दिखा लोगों का गुस्सा

World Cup 2023: अलीगढ़ में टीम इंडिया की हार के बाद लोग व्यथित दिखे ,वही नाराज लोगों ने घर के बाहर टीवी तोड़ दिया, टीम इंडिया के फैन का गुस्सा सड़क पर देखने को मिला. टीम इंडिया की करारी हार से क्रिकेट प्रेमी बेहद नाराज हो गए.

By Rajneesh Yadav | November 20, 2023 7:35 PM
an image

World Cup 2023: अलीगढ़ में टीम इंडिया की हार के बाद लोग व्यथित दिखे ,वही नाराज लोगों ने घर के बाहर टीवी तोड़ दिया, टीम इंडिया के फैन का गुस्सा सड़क पर देखने को मिला. टीम इंडिया की करारी हार से क्रिकेट प्रेमी बेहद नाराज हो गए. हार से नाराज क्रिकेट प्रेमी इतने गुस्से में आए कि घर के बाहर टीवी लाकर फोड़ दिया, यह घटना थाना बन्ना देवी क्षेत्र के रघुवीरपुरी की है, जहां पर लोगों ने घर से टीवी बाहर लाकर सड़क पर तोड़ दिए , लोगों से इंडिया टीम की हार बर्दाश्त नहीं हुई. इंडिया टीम के फैन की आंखों में आंसू दिखे.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version